angara(ranchi) मासू एवं चिलदाग़ में सोमवार को उषा मार्टिन फाउंडेशन व शालिनी अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। एक सौ से अधिक रोगियों की जांच की इनके बीच दवा का वितरण किया गया।
शालिनी अस्पताल के वरीय प्रबंधक राणा विकास ने बताया कि शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को बुनियादी चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराया जा रहा है। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जाता है। शिविर में रोगियों की सामान्य स्वास्थ्य जांच, रक्तचाप मापन, नेत्र जांच, और महिलाओं व बच्चों के लिए विशेष चिकित्सा जांच शामिल था। अगले एक पखवाड़ा तक अनगड़ा प्रखंड के अलग अलग गांवों में चिकित्सा जांच शिविर लगाया जाएगा। साथ ही मोतियाबिंद के मरीजों की पहचान कर अस्पताल में निशुल्क आपरेशन किया जाएगा। राणा विकास ने बताया कि शालिनी अस्पताल मे सामान्य प्रसव, जनरल सर्जरी, सभी प्रकार के खून जांच, ईसीजी, एक्सरे इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है। स्वास्थ्य जांच डा. रश्मि व डा. भारती कुमारी ने किया। लोगों से स्वच्छ पेयजल, संतुलित आहार, और नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर ग्रामप्रधान देवराज पाहन, सहायक प्रबंधक शिशिर कुमार भगत, भुवनेश्वर महतो, मोहर महतो, संपूर्णानंद महतो, तेजू महतो आदि उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.