GA4-314340326 भूमि-विवाद को लेकर होटल में लगाई आग

भूमि-विवाद को लेकर होटल में लगाई आग

आगलगी के जलकर स्वाहा हुआ दुकान
angara(ranchi)  रिंग रोड टोल गेट के पास चाय-पकौड़ी की दुकान में मंगलवार की रात में अज्ञात लोगों ने आग लगा दिया। इस आगलगी में पूरा दुकान जलकर स्वाहा हो गया। आगलगी के बाद बदमाशों ने दुकान के पीछे स्थित चहारदीवारी को भी घ्वस्त कर दिया। चाय-पकौड़ी की दुकान लोकमनी देवी पति बंधन गोप का है। लोकमनी देवी ने बताया कि इस आगलगी में एक लाख रूपये से अधिक का आर्थिक नुकसान हुआ है। इस दुकान के सहारे आजिविका चलती थी। बर्बाद हो गये। बताया जाता है कि जमीन विवाद को लेकर उक्त दुकान को जलाया गया और दुकान के पीछे स्थित चहारदीवारी को ध्वस्त किया गया। दुकान के पीछे स्थित करोड़ों रूपये के भूखंड को लेकर आगलगी की घटना को अंजाम दिया गया। 

जमीन पर वर्चस्व को लेकर "आगलगी"

ध्वस्त किया गया चहारदीवारी
समाजसेवी मुस्तफा अंसारी बताते है हाल के समय में रिंग रोड के आसपास के क्षेत्र के लगातार असमाजिक तत्वों का जमावड़ा हो रहा है। हाल के समय में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है। पुलिस को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए। इधर अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि आगलगी की घटना में भूमि विवाद का खेल हो सकता है। इसकी जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।  

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم