GA4-314340326 मधुपुर के पंचमंदिर से श्री श्याम बाबा और बजरंगबली के मुकुट समेत 20 लाख के आभूषण की चोरी

मधुपुर के पंचमंदिर से श्री श्याम बाबा और बजरंगबली के मुकुट समेत 20 लाख के आभूषण की चोरी

 देवघर जिले के मठ-मंदिरों में चोरी की घटनाएं रुक नहीं रहीं

चोरी की खबर सुनकर पहुंचे विधायक चुन्ना सिंह।
Deoghar (Jharkhand): जिले के मधुपुर शहर के पंचमंदिर स्थित श्री श्याम बाबा और बजरंगबली मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने सोमवार देर रात चांदी का मुकुट, माला कुंडल, चांदी का धनुष– बाण, छत्तर समेत करीब 20 लाख के आभूषण की चोरी कर ली। रात में 2 बजे मंदिर के पुजारी जब शौच को उठे तो मठ के दरवाजे का ताला टूटा देख घटना की जानकारी हुई। जिले में लगातार मठ-मंदिरों में चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। मंदिर के पुजारी रामनरेश शर्मा ने बताया कि हर दिन की तरह सोमवार रात मंदिर को बंद कर सोने चले गए। रात करीब दो बजे शौच के लिए उठे तो देखा कि मंदिर का दरवाजा खुला है। चोरों ने हनुमान मंदिर और श्री श्याम मंदिर का ताला तोड़कर सभी आभूषण चोरी कर लिया था। तत्काल इसकी सूचना मंदिर कमेटी और मधुपुर थाने की पुलिस को दी। 
बिना मुकुट के श्याम बाबा।

क्या-क्या चोरी हुआ

हनुमान मंदिर से चोरों ने एक किलोग्राम का चांदी का मुकुट, 11 पीस चांदी के पान, चांदी की माला एक और श्री श्याम बाबा का करीब 3 किलोग्राम का चांदी का बड़ा छत्तर, चांदी का छोटा छत्तर, डेढ़ किलोग्राम का चांदी का मुकुट, 500 ग्राम का चांदी का चक्रगोल, ढाई सौ ग्राम का चांदी का कान का कुंडल, सवा किलोग्राम की चांदी की माला, 51 चांदी का सिक्का से तैयार चांदी की माला दो पीस, 5 किलोग्राम वजन का 2 भारी चांदी का तीर–धनुष तरकश-वाण सहित 2 किलोग्राम चांदी का नीला घोड़ा, करीब 25 हजार रुपए मूल्य का चांदी का भांडा दो पीस  चुरा कर ले गए हैं। सभी आभूषणों की कीमत  20 लाख रुपए से अधिक आंकी जा रही है।

सारठ विधायक चुन्ना सिंह पहुंचे मंदिर, कहा-घटना का जल्द उद्बभेदन करे पुलिस

 पटना की जानकारी पाकर सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद, इंस्पेक्टर इंचार्ज त्रिलोचन तमसोय समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जानकारी ली। जांच के लिए डॉग स्क्वॉड को भी मंगाया गया है। पुलिस टेक्निकल सेल की भी मदद ले रही है। श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल कन्नू ने मठ-मंदिरों की सुरक्षा के साथ-साथ चोरी हुए आभूषणों की बरामदगी और चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। विधायक चुन्ना सिंह ने कहा कि मधुपुर के पंच मंदिर में चोरी की घटना की खबर सुन कर मन स्तब्ध है। वरीय पदाधिकारियों से मिला और घटना के त्वरित जांच कर उद्भेदन का निर्देश दिया है। 

जिले के मठ-मंदिरों में चोरी की घटनाएं 

★ 17 जनवरी 2025 : जसीडीह के पागल बाबा मंदिर से राधा-कृष्ण का मुकुट समेत ढाई लाख के आभूषण की चोरी
★ 08 जनवरी 2025 : चित्तौलोढ़िया गांव के दुर्गा मंदिर में लाखों की दान राशि की चोरी
★ 15 दिसंबर 2024 : त्रिकुट पहाड़ स्थित सिरसा नुनथर गांव के ध्यान केंद्र में लाखों की चोरी।
★ 11 नवंबर 2024 : कचहरी परिसर स्थित बजरंगबली मंदिर का दान पत्र चोरी
★ 25 सितंबर 2024 : सलौनाटांड स्थित मंदिर में चोरी, पीतल के घंटा के साथ एक गिरफ्तार


यह भी पढ़ें... पागल बाबा मंदिर में चोरी

यह भी पढ़ें... देवघर में दुर्गा मंदिर में चोरी


Jewelery worth Rs 20 lakhs stolen from Madhupur's Panchmandir including the crown of Shri Shyam Baba and Bajrangbali.

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने