देवघर जिले के मठ-मंदिरों में चोरी की घटनाएं रुक नहीं रहीं
चोरी की खबर सुनकर पहुंचे विधायक चुन्ना सिंह। |
बिना मुकुट के श्याम बाबा। |
क्या-क्या चोरी हुआ
हनुमान मंदिर से चोरों ने एक किलोग्राम का चांदी का मुकुट, 11 पीस चांदी के पान, चांदी की माला एक और श्री श्याम बाबा का करीब 3 किलोग्राम का चांदी का बड़ा छत्तर, चांदी का छोटा छत्तर, डेढ़ किलोग्राम का चांदी का मुकुट, 500 ग्राम का चांदी का चक्रगोल, ढाई सौ ग्राम का चांदी का कान का कुंडल, सवा किलोग्राम की चांदी की माला, 51 चांदी का सिक्का से तैयार चांदी की माला दो पीस, 5 किलोग्राम वजन का 2 भारी चांदी का तीर–धनुष तरकश-वाण सहित 2 किलोग्राम चांदी का नीला घोड़ा, करीब 25 हजार रुपए मूल्य का चांदी का भांडा दो पीस चुरा कर ले गए हैं। सभी आभूषणों की कीमत 20 लाख रुपए से अधिक आंकी जा रही है।
सारठ विधायक चुन्ना सिंह पहुंचे मंदिर, कहा-घटना का जल्द उद्बभेदन करे पुलिस
पटना की जानकारी पाकर सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद, इंस्पेक्टर इंचार्ज त्रिलोचन तमसोय समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जानकारी ली। जांच के लिए डॉग स्क्वॉड को भी मंगाया गया है। पुलिस टेक्निकल सेल की भी मदद ले रही है। श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल कन्नू ने मठ-मंदिरों की सुरक्षा के साथ-साथ चोरी हुए आभूषणों की बरामदगी और चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। विधायक चुन्ना सिंह ने कहा कि मधुपुर के पंच मंदिर में चोरी की घटना की खबर सुन कर मन स्तब्ध है। वरीय पदाधिकारियों से मिला और घटना के त्वरित जांच कर उद्भेदन का निर्देश दिया है।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.