angara(ranchi) चिलदाग स्थित मोबाइल एग्रीकल्चरल स्कूल एंड सर्विसेस(मास) द्वारा एक ही पौधे में उगाये जा रहे आलू व टमाटर का पौधा देखने शनिवार को झामुमो के मुख्य सचेतक सह पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो मास सेंटर पहुंचे। एक ही पौधे में आलू व टमाटर की खेती देख काफी प्रभावित हुए। देखते ही बोले अदभुत। इस सब्जी को व्यापक स्तर पर करने की जरूरत है। इससे कम जगह पर किसानों की आय दुगुनी हो जाएगी। यह अपने आप में सब्जी क्रांति है। इस पौधे से पारंपरिक खेती का स्वरूप बदल जाएगा। मास के सचिव विजय भरत ने संस्थान द्वारा कृषि के विकास को लेकर चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhLgwFy55TreZjYFXGhLMlZHP5AKBVq__uGXyvEHr2sF58X756gG84jeUbrfRM0o8xr3gJZc7vDik7WYCT9C_x-LuAJwuQyHyE_mx4BJ5En_YJtVgaVunAPBJ4SQ3j8ceQZNZz4SHQe8uXF8XZbUdfwtI8fiuFTvuWbRTM1-QzgxtVfVsIME8Ps9QAna34/s320/WhatsApp%20Image%202025-01-18%20at%201.24.15%20PM.jpeg) |
|
मथुरा महतो ने जमीन के अंदर की जा रही ओस्टर मशरूम की खेती को भी देखा। इसे देख काफी प्रभावित हुए। इस पद्धति से सालोंभर मशरूम की खेती की जा सकती है। मास परिसर में अतिसघन फलों आम, अमरूद, अनार, सेव, सरीफा, एप्पल, बेर आदि की बागवानी देखी। उन्होंने वैसे सब्जी का भी उत्पादन देखा जो विदेशी है और धीरे-धीरे मास संस्था के प्रयास से किसानों के बीच प्रसारित किया जा रहा है। मथुरा महतो ने कहा कि मास अपने उद्देश्यों को लेकर आगे बढ़ रहा है। इस मौके पर प्रो. विनय भरत, रामपोदो महतो सहित अन्य उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.