अगलगी के बाद सब्जी मंडी में बिखरा मलबा। |
Deoghar (Jharkhand): देवघर सब्जी मंडी में शुक्रवार देर रात भीषण अग्निकांड में 45 दुकानें जलकर राख हो गई। इस हादसे में करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन हादसा इतना भीषण था कि सुबह 10 बजे तक भी जले मलवे से धुंआ उठ रहा था। घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में भारी आक्रोश है। दुकानदारों का कहना है कि तीन दिन पहले भी सब्जी मंडी के दो दुकानों में आग लगा दी गई थी। अगर उस घटना में प्रशासन कार्रवाई करती तो 45 दुकान नहीं जलती। दुकानदारों का आरोप है कि आग खुद से नहीं, बल्कि असामाजिक तत्वों ने लगाई है। वहीं हादसे की जानकारी पाकर देवघर के अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, नगर आयुक्त राहुल कुमार सिन्हा, सिटी मैनेजर प्रकाश मिश्रा, नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। एसडीओ ने दुकानदारों को तत्काल मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही सब्जी मंडी के सुदृढ़ीकरण की भी बात कही है।
डीसी ने दिया जांच का आदेश
डीसी विशाल सागर (Vishal Sagar) द्वारा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मीना बाजार स्थित सब्जी मंडी में आगजनी की घटना को संज्ञान में लेते हुए नगर आयुक्त को जांच करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही आगजनी की घटना पर दुख प्रकट करते हुए उपायुक्त के निर्देशानुसार सरकार और जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग हेतु उचित कार्रवाई की जाएगी।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.