GA4-314340326 चांगड़ू में नीलगिरि व दोसीमा में मुन्गा बुरु मेला लगा, गाजे-बाजे के साथ पहुंचे लोग

चांगड़ू में नीलगिरि व दोसीमा में मुन्गा बुरु मेला लगा, गाजे-बाजे के साथ पहुंचे लोग

नीलगिरी मेले में लोगों को संबोधित करते विधायक।

Silli (Ranchi): चांगड़ू में नीलगिरि व दोसीमा में नाग देव मुन्गा बुरु मेला लगा। बड़ी संख्या में लोग अपने पारंपरिक टुसू चौड़ल के साथ गाजे-बाजे के साथ नृत्य करते हुए मेला में शामिल हुए। मेला कमेटी की ओर से नृत्य प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। स्थानीय विधायक मेला में शामिल हुए कहा वैसे तो झारखंड के सभी पर्व-त्योहार प्रकृति से जुड़े हुए हैं, लेकिन टुसू पर्व का महत्व कुछ और ही है। मुन्गा बुरु मेला में महिला पाता नाच और पंचपरगनिया झूमर गीत ने लोगों का मन मोह लिया। मौके पर पंचायत प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

दो बाइक में टक्कर, दो घायल, विधायक ने अपनी गाड़ी से घायलों को पहुंचाया अस्पताल  

उधर, शुक्रवार को शाम करीब 5 बजे सिल्ली-पतराहातु मार्ग पर बंता हजाम के समीप दो बाइक की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की एक बाइक में सिल्ली थाना क्षेत्र के कारियाडीह निवासी लुपुंग पंचायत के रोजगार सेवक युधिष्ठिर महतो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार एक युवक घायल हुआ है, जो बंगाल का गोसाईडीह निवासी बताया जाता है। दोनों घटनास्थल पर पड़ा हुआ था.और काफी खून बह रहा था। विधायक अनिल महतो नीलगिरि मेला जा रहे थे, घायलों को देखकर उन्होंने गाड़ी रोकी और अपनी गाड़ी में उठाकर दोनों घायलों को सामुदायिक अस्पताल सिल्ली पहुंचाया।


Munga Buru fair was held in Nilgiri and Dosima in Changdu, people arrived with music and dance



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم