मुखिया अनिल साह। |
Deoghar (Jharkhand): देवघर जिले रिखिया थाने की पुलिस ने एससी-एसटी से संबंधित एक मामले में नया चितकाठ पंचायत के मुखिया अनिल साह को गिरफ्तार किया है। मुखिया पर पेंटर गोविंद तुरी (चूल्हिया, मोहनपुर) के साथ मारपीट और जाति सूचक गाली देने का आरोप लगा था। इस मामले में पेंटर गोविंद तुरी ने मुखिया के खिलाफ रिखिया थाने में केस दर्ज कराया था। गोविंद का आरोप है कि वह मनरेगा हेल्पलाइन नंबर के लिए दीवार लेखन का कार्य कर रहा था। 12 जनवरी को नया चितकाठ पंचायत भवन के सामने दीवार पर पेंटिंग कर रहे थे, तभी मुखिया अनिल साह पहुंचे। मुखिया ने पेंटर का नाम पूछा और जाती सूचक गाली दी। साथ ही काम भी रोक दिया। गोविंद का कहना है कि सरकारी आदेश दिखाने के बावजूद मुखिया अनिल साह ने उन्हें दीवार पर लिखने से मना कर दिया और आक्रोशित होकर रंग-ब्रश फेंक दिया। साथ ही जमीन पर पटककर लात-घूसों से मारा और जातिसूचक गाली देकर अपमानित किया। जब गोविन्द को बचाने उनके साथी सनोज राय आए तो उनके साथ भी मुखिया ने मारपीट की।
Naya Chitkath head arrested in ST-SC case, sent to jail
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.