अरगा नदी पर निर्माणाधीन पुल क्षतिग्रस्त होने के मामले में निर्माता कंपनी पर हुई कार्रवाई
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjgGhXfZJP0RwpbZhP8ou_YkMPEmMYX58AnpYRBtml7c8H2n51lAm_ZgnDeBF4oOwvV5IaQKt4bFM4FWXE8Zlo-L8xbFkUy7D-FwzCwE2eCWkArcYfTSKUt4_nrIYc4voA3Djl4vFTx76krlSa5haCTud4sw1qY9w5uWN2nUTrFSOYr9c3kXyYdQGpebJ7X/w400-h225/b872f6251c002377057e51535dbc7de961258838948bf633ac77c4a5e813370a.0.jpeg) |
मुख्य अभियंता की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई। |
Giridih (Jharkhand): गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी के डुमरीटोला व कारीपहरी गांव के बीच अरगा नदी पर बन रहे पुल के क्षतिग्रस्त होने के छह माह बाद कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ती हुई है। विभाग ने ओम नमः शिवाय कंस्ट्रक्शन कंपनी (Om Namah Shivaya Construction Company) को डिबार कर दिया है। कंपनी अब जब तक इस कार्रवाई से मुक्त नहीं होगी, तब तक विभाग के किसी भी टेंडर में हिस्सा नहीं ले सकेगी। यह कार्रवाई मुख्य अभियंता की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है। इसकी पुष्टि, पथ निर्माण विभाग गिरिडीह के कार्यपालक अभियंता रामबिलास सिंह ने की है।
Om Namah Shivaya Construction Company Dibar
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.