Tisari (Giridih): तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा विद्यालय (Kasturba Gandhi School, Tisari) प्रबंधन द्वारा शौचालय का गंदा पानी कम्पाउंड के बाहर छठ तालाब में गिराने और कैम्पस से बाहर शॉकपिट बनाने का गांव के लोगों ने विरोध किया है। समाजसेवी राजकुमार शर्मा ने गुरुवार को तिसरी थाने में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आवेदन दिया है। आवेदन में राजकुमार शर्मा ने कहा है कि मुख्यालय स्थित बड़ा तालाब यहां के लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी है। आसपास के लोग तालाब में नहाने, हांथ पैर धोने, पूजा पाठ हेतु जल लेने का काम करते हैं, इतना ही नहीं उक्त तालाब में पवित्र छठ महापर्व और प्रतिमा विसर्जन का भी किया जाता है, लेकिन बगल स्थित कस्तूरबा विद्यालय से शौचालय का पानी का बहाव कैम्पस के बाहर तालाब की ओर कर दिया गया है। जिसके कारण गंदा पानी तालाब की ओर समावेषित हो रहा है। इतना ही नहीं विद्यालय प्रबंधन द्वारा कैम्पस के बाहर तालाब की ओर पनसोखा के लिए गड्ढा भी खोदा गया है। लिहाजा राजकुमार शर्मा ने तिसरी थाने में लिखित शिकायत कर इस पर पूर्णरूपेण रोक लगाने का अनुरोध किया है। राजकुमार शर्मा ने इसे घृणित कार्य बताया है, कहा कि मुख्यालय में स्थित एकमात्र जलस्त्रोत से लोगों की आस्था भी जुड़ी हुई है। विद्यालय प्रबंधन इसकी व्यवस्था कैम्पस में ही करे। वहीं, इस संबंध में कस्तूरबा विद्यालय के वार्डन से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने खुद को बहुत बिज़ी बताते हुए बाद में बात करने की बात कही।
Opposition to wasting water from Kasturba Vidyalaya's toilets during Chhath Puja, complaint lodged at police station
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.