GA4-314340326 मोदी सरकार की बैसाखी बने लोगों के समझ में आने लगा है देश का मूड: मीर

मोदी सरकार की बैसाखी बने लोगों के समझ में आने लगा है देश का मूड: मीर

*सोनारायठाढ़ी के मकरा पहाड़ पर कांग्रेस का कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित
*समारोह में प्रदेश कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं ने लिया भाग, कार्यकर्ताओं का बढ़ाया उत्साह

मंच पर बाएं से फुरकान, केशव महतो व गुलाम अहमद मीर।

Deoghar: कांग्रेस के जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान के तहत सोनारायठाढ़ी प्रखंड के नान्हीडीह मकरा पहाड़ में कार्यकर्ता मिलन सह वनभोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) के प्रभारी गुलाम अहमद मीर (Gulam Ahmed Meer) थे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अभी संपन्न हुआ झारखंड विधानसभा चुनाव कोई मामूली इलेक्शन नहीं था। एक तरफ झामुमो-कांग्रेस व अन्य सहयोगी दलों का गठबंधन, जो अगले पांच तक का झारखंड के विकास का रोड मैप को लेकर चल रहे थे, तो दूसरी तरफ एक जमात, जो भाई-भाई को आपस में बांटने का काम कर रही थी।

झारखंडवासियों की सियासी सोच को सलाम

लेकिन झारखंडवासियों की सियासी सोच को सलाम है, जिन्होंने सही नेताओं को चुनकर विधानसभा भेजा। देश के संविधान को खत्म करने का भाजपा ने सपना देखा था, लेकिन लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने भाजपा के इस सपने को चकनाचूर करने का काम किया। 400 सीट मांगने वाले को 240 पर लाकर खड़ा कर दिया। लेकिन, गलती एक-दो लोगों की है। अगर,  बिहार और आंध्र प्रदेश से भाजपा को बैसाखी नहीं मिलती तो आज देश की फिजा कुछ और होती, लेकिन अब बैसाखी का सहारा देने वालों को भी समझ आने लगा है कि हमने देश के जज्बात के विरुद्ध काम किया है। 

नीतीश और चंद्रबाबू को जल्द अक्ल आए

यही वजह है कि कल नीतीश कुमार ने मणिपुर में भाजपा से अपना समर्थन वापस ले लिया। ऊपर वाले से दुआ करेंगे कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को अक्ल आ जाए कि इस देश के संविधान को खत्म वालों में उनका सहयोग न हो और केंद्र सरकार नीचे आ जाए, ताकि हमे एक नई राह मिले। भाजपा का नफरत आम लोगों को भी अब समझ आने लगा है। देश के गृहमंत्री ने बाबा साहेब को संसद में अपमानित किया।  

कार्यक्रम को इन्होंने भी किया संबोधित

कार्यक्रम को प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुबोधकांत सहाय, झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी बेला प्रसाद, कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, उपनेता राजेश कच्छप, पूर्व सांसद धीरज साहू, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव सह बंगाल की सह प्रभारी अंबा प्रसाद, एसी मोर्चा के केदार पासवान, धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक, उमाशंकर अकेला, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख ने संबोधित किया।

कार्यक्रम के बहाने फुरकान ने दिखाई ताकत

उक्त कार्यक्रम पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के पैतृक गांव नान्हीडीह में रखा गया था। कार्यक्रम के बहाने फुरकान अंसारी और उनके बेटे सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने अपनी ताकत का अहसास पार्टी को कराया। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की भीड़ देख प्रदेश प्रभारी गदगद हो गए और दूसरे नेताओं को फुरकान से प्रेरणा लेने की सीख तक दे डाली।

ये थे मौैजूद

कार्यक्रम में देवघर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश, जिला बीस सूत्री कार्यक्रम का उपाध्यक्ष डॉ. मुन्नम संजय, वरिष्ठ नेता दिनेशानंद झा, रवींद्र मिश्रा दद्दू, मणिशंकर, जिला महासचिव दिनेश मंडल, फैयाज कैसर, अल्पसंख्यक सेल के सिराज, इंटक के नगर अध्यक्ष बृजभूषण राम, प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र राय, अवधेश प्रजापति समेत दुमका, गोड्डा, गिरिडीह, साहिबगंज से आए कांग्रेसी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें, कुछ दल संविधान के नाम पर राजनीति कर रहे:बाबूलाल

सुनिए, क्या बोले गुलाम अहमद मीर 



People who have become crutches for Modi government have started understanding the mood of the country: Mir




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم