GA4-314340326 SBI Deoghar : स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्टेट बैंक ने चलाया सफाई अभियान

SBI Deoghar : स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्टेट बैंक ने चलाया सफाई अभियान

सफाई अभियान में शामिल बैंककर्मी।

Deoghar : सीबीआई क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया, जो 31 जनवरी तक चलेगा।  इस अभियान के तहत बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सत्संग चौक से वीआईपी चौक तक सड़क के दोनों किनारों की सफाई की और स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार झा ने किया। उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक सिर्फ व्यावसायिक सरोकार ही नहीं रखती है बल्कि सामाजिक सरोकार भी रखती है। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा सिर्फ एक प्रतीकात्मक सफाई अभियान नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य समाज को यह संदेश देना है कि हमें अपने आस-पास के क्षेत्रों को साफ-सुथरा रखना चाहिए, सार्वजनिक स्थलों पर कचरा नहीं फैलाना चाहिए और स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। यदि हमारा वातावरण स्वच्छ होगा, तो हमारा स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। भारतीय स्टेट बैंक इस प्रकार की सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने में हमेशा अग्रणी रहा है और आगे भी इस दिशा में योगदान देता रहेगा। इस आयोजन में भारतीय स्टेट बैंक की सभी शाखाओं के शाखा प्रबंधक, अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से श्रमदान कर सड़क की सफाई की और स्थानीय लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मुन्ना कुमार झा, उपमहासचिव धीरज कुमार, मुख्य प्रबंधक शक्ति शेखर मिश्रा,  सज्जन कुमार आनंद, बृजेशपति सहाय, प्रणव कुमार, अभिनव कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। बैंक अधिकारियों ने संकल्प लिया कि वे न केवल अपने कार्यस्थलों को स्वच्छ रखेंगे, बल्कि समाज में भी स्वच्छता को बढ़ावा देने का कार्य करेंगे।


SBI Deoghar: State Bank launched cleanliness drive under Swachhta Pakhwada



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم