*स्टेडियम बदला हुआ नाम देखकर भड़के विधायक, बोले-नाम बदलने वालों पर होगी कार्रवाई
![]() |
स्टेडियम के कार्यालय का निरीक्षण करते विधायक अमित महतो। |
Silli (Ranchi): सिल्ली से JMM विधायक अमित महतो (MLA Amit Mahto) शनिवार की शाम साढ़े 6 बजे सुनील महतो एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम पहुंचे। उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी थे। वे पूर्व सांसद शहीद सुनील महतो की 59वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने आए थे। विधायक का कार्यक्रम पहले से निर्धारित था। इसके बावजूद स्टेडियम की लाइट नहीं जल रही थी। विधायक ने स्टेडियम की सुरक्षा में तैनात गार्डों से लाइट जलाने का आग्रह किया। लेकिन, तरह-तरह के बहाने बनाते रहे। कभी कहते चाबी नहीं है, तो कभी कुछ और। टालमटोल में डेढ़ घंटा गुजर गया। अंत में अंधेरे में ही उन्होंने सुनील महतो की प्रतिमा पर फूल-माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। फिर वहां मौजूद समर्थकों और गार्डों से बोले- अच्छा ठीक है, मैं कल फिर आता हूं, तो देखता हूं।
शहीद सुनील महतो प्रेरणा स्रोत थे
विधायक ने कहा कि शहीद सुनील महतो प्रेरणा स्रोत हैं। हमें उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए। इसके बाद विधायक ने स्टेडियम परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उनकी नजर स्टेडियम के साइन बोर्ड पर पड़ी, तो वे बदला हुआ नाम देखकर भड़क गए। उन्होंने कहा कि शहीद सुनील महतो प्रेरणा स्रोत हैं। इस स्टेडियम का नाम शहीद सुनील महतो स्टेडियम तत्कालीन कृषि मंत्री नलीन सोरेन और भू-राजस्व मंत्री दुलाल भुइयां ने रखा था। राज्य सरकार ने यह नामांकरण किया था।लेकिन, कुछ स्वार्थी लोगों ने शहीद के नाम को मिटा कर बड़े-बड़े अक्षरों में मानभूम छऊ नत्य कला केंद्र लिख रखा है। ये लोग स्टेडियम पर अवैध कब्जा किए हुए हैं, जो शोभा नहीं देता है। हम चाहते हैं कि ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई हो, क्योंकि यह सरकारी संपत्ति है। किसी का व्यक्तिगत नहीं। पूरे अधिकार से क्षेत्र के बच्चे यहां खेलें और अपनी प्रतिभा में निखार लाएं। खेल जगत में झारखंड के साथ-साथ देश-विदेश में नाम रोशन करें।
![]() |
आर्चरी सेंटर में खिलाड़ियों से बात करते विधायक। |
बिरसा मुंडा आर्चरी सेंटर के खिलाड़ियों से भी मिले
विधायक ने बिरसा मुंडा आर्चरी सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों की स्थिति की भी जानकारी ली। साथ ही, कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी लोकप्रिय सरकार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में मेडल जीतनेवाले खिलाड़ियों की सरकारी पदों पर सीधी नियुक्ति का प्रावधान किया है। प्रयास करें कि इसका लाभ आप भी ले सकें। मौके पर जिप सदस्य लक्ष्मी कुमारी, झामुमो नेता राधिका महतो, मो. फखरुद्दीन अंसारी, फ़लारी महतो, अजीत महतो, भगीरथ महतो, शुभम सोनार, राम प्रसाद महतो, इमाम अंसारी, प्रकाश कोईरी आदि मौजूद थे।
सुनिए, क्या कह रहे अमित महतो
Silli: The MLA had to conduct the program in the dark at Sunil Mahato Stadium, he said- I will come again tomorrow
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.