angara(ranchi) सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो ने सोमवार को गुड़ीडीह पंचायत भवन में जनता दरबार लगाया। ग्रामीणों ने पथ निर्माण, पीसीसी पथ निर्माण, चापानल, पुल पुलिया निर्माण, अबुआ आवास, मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन, राशन कार्ड, जोब कार्ड, जमीन का प्लाट इंट्री, अतिक्रमित गैरमजरूवा-जंगल झाड़ी जमीनों को मुक्त कराने से संबंधी समस्या को रखा। विधायक अमित कुमार महतो ने कहा कि जनता दरबार में आनेवाली समस्याओं के समाधान के प्रति अधिकारी संवेदनशील होकर गंभीरता से काम करें। जनता का सेवा ही प्रशासन व सरकार दोनों का दायित्व है। जनसमस्याओं के समाधान होने से ही हम आदर्श राज्य की कल्पना कर सकते है। मौके पर उपस्थित अनगड़ा बीडीओ जयपाल सोय व सीओ राजू कमल ने ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन पर अग्रेतर कारवाई करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुखिया विजय उरांव, जोन्हा मुखिया कृष्णा मुंडा, ग्रामप्रधान रिझुवा मुंडा, हरदयाल मुण्डा, दिनेश प्रजापति, मधु लोहरा, माया बेदिया, नन्केश्वर मुण्डा, कोयनारडीह ग्राम प्रधान धर्मनाथ बेदिया, सीताराम पातर, अर्जून भोगता, गणपति भोगता, सुधीर भोगता, कुन्दन लोहरा, बिरसी देवी, बन्धन भोगता, विनय टोप्पो, रामकिशोर बेदिया, नागेन महतो, गोपाल लोहरा, मुन्ना कच्छप, सामवेल कच्छप, विमल कच्छप, जगरनाथ उरांव आदि उपस्थित थे।
जीएम लैंड अतिक्रमणमुक्त कराने को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन
अंचल अधिकारी राजू कमल की उपस्थिति में ग्रामीणों ने सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो से जोन्हा में गैरमजरूआ(जंगल-झाड़ी) नेचर की अतिक्रमित भूखंड को मुक्त कराने की मांग की। विधायक ने इस मामले में तत्काल अधिकारियों को कारवाई करने को कहा। ग्रामीणों ने इससे संबंधित ज्ञापन भी विधायक को सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि जोन्हा के खाता संख्या-163 प्लाट संख्या-1004 रकबा-5.80 एकड़ भूखंड के आरएस खतियान में गैरमजरूआ मालिक व जमीन की नेचर जंगल-झाडी दर्ज है। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्तमान में उक्त भूखंड पर दो लोगों ने अतिक्रमण कर कब्जा कर रखा है। उक्त् भूखंड पर अतिक्रमण कर कब्जा किए जाने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। पूर्व में इस भूखंड से कई टोलों के परिवार का मुख्य सड़क तक आवागमन था।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.