देवघर के 5 हजार महिला-पुरुष संगम तट पर कर रहे कल्पवास, भगदड़ के बाद जारी किया वीडियो, कहा- सभी देवघरवासी सुरक्षित
Deoghar : प्रयागराज के महाकुंभ में देवघर से करीब 5 हजार महिला-पुरुष और तीर्थपुरोहित कल्पवास कर रहे हैं। ये लोग पूरे एक माह तक गंगा तीर पर रहकर सुबह-शाम संगम स्नान कर भगवत भजन कर रहे हैं। इस बीच महाकुंभ में भगदड़ की खबर से उक्त 5 हजार लोगों के परिजन देवघर में बेचैन हो गए। सभी लोग एक-दूसरे का कुशलक्षेम पूछने के लिए उनसे संपर्क साधने लगे। उधर, प्रयागराज में रह रहे देवघर के लोगों ने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महाकुंभ से अपना वीडियो बयान जारी कर कहा है कि देवघर के सभी कल्पवासी महाकुंभ में पूरी तरह से सुरक्षित हैं। प्रयागराज के तीर्थपुरोहित दीपू मिश्रा ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो बयान जारी कर कहा है कि देवघर, बासुकीनाथ समेत संताल परगना के अलग-अलग जिलों से महाकुंभ में कल्पवास कर रहे लोग सुरक्षित हैं। परिजनों को किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
प्रयागराज के तीर्थपुरोहित देवघरवासियों की कर रहे मदद
महाकुंभ में कल्पवास कर रहे देवघर के तीर्थपुरोहित मनोज मिश्रा ने वीडियो बयान में कहा है कि सभी देवघरवासी सुरक्षित है और दीपू महाराज के यहां टिके हुए हैं। दीपू महाराज ने रात में ही मना कर दिया था कि मौनी अमावस्या पर अत्यधिक भीड़ है इसलिए संगम स्नान करने ना जाएं। दीपू महाराज की बात मानकर हम लोग मौनी अमावस्या पर स्नान को संगम नहीं गए। इस कारण भगदड़ में भी सुरक्षित रह गए। मनोज मिश्रा ने कहा कि किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। देवघर वासियों को खरोंच तक नहीं आई हैं।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.