* CEO ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया
*अन्य जिलों से आने वाले बीएलओ के आवागमन एवं आवासन की व्यवस्था का दिया निर्देश
Ranchi: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) के. रवि कुमार (K. Ravi Kumar) ने कहा कि 25 जनवरी को रांची विश्वविद्यालय के मोरहाबादी कैंपस स्थित आर्यभट्ट सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया है। मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार (Governer Santosh Kumar Gangwar) होंगे। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 एवं विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को राज्यपाल सम्मानित करेंगे। कुमार गुरुवार को आर्यभट्ट सभागार का निरीक्षण के क्रम में उक्त बातें कहीं। CEO ने पदाधिकारियों को कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में अन्य जिलों के उपायुक्त, पदाधिकारी एवं बीएलओ भी सम्मिलित होंगे। निर्वाचन में बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें सम्मानित किया जाना है। उनके आने जाने एवं ठहरने की व्यवस्था को पूर्ण कर लिया जाए। कार्यक्रम में कॉलेज एवं एनएसएस के बच्चे, नए मतदाता, वृद्धि मतदाता एवं दिव्यांग मतदाता आदि भी सम्मिलित होंगे उन सब के लिए पेयजल, शौचालय एवं भोजन आदि की व्यवस्था का पदाधिकारी विशेष ध्यान रखें।
वीडियो बैनर आदि का डिस्प्ले किया जाएगा
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा (Dr. Neha Arora) ने कहा कि कार्यक्रम में लोगों को निर्वाचन के दौरान हुए कार्यों एवं बीएलओ के प्रयासों से अवगत कराने के उद्देश्य से वीडियो, बैनर आदि का डिस्प्ले किया जाए साथ ही सम्मानित होने वाले पदाधिकारियों, कर्मियों एवं बीएलओ के स्वागत की भी व्यवस्था की जाए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवदास दत्ता, रांची जिले के उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन आदि उपस्थित रहे।
सुनिए, सीईओ ने क्या दिया संदेश
State level function will be organized in Ranchi on National Voter's Day on 25 January
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.