Angara(ranchi) प्रखंड के हेसातु पंचयत के सारूबेड़ा निवासी एतवा गंझु (37) का शव तेलंगाना राज्य के आदिलाबाद रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया. शनिवार की रात सिकिदिरी पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने बताया कि विगत 6 जनवरी को ही एतवा ट्रैन से महाराष्ट्र मजदूरी करने निकला था. इसके बाद से उसका फोन रिसीव नहीं हो रहा था. जीआरपी तेलंगाना ने एतवा का शव आदिलाबाद रेलवे स्टेशन के समीप पाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Big breaking/ मजदूरी करने महाराष्ट्र गया युवक का शव तेलंगाना से मिला
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Angara News
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.