angara(ranchi) चर्चित जोन्हा गैरमजरूआ भूखंड मामले को लेकर मंगलवार को अनगड़ा अंचल कार्यालय में सुनवाई हुई। सुनवाई अंचल पदाधिकारी राजू कमल ने की। सुनवाई में प्रथम पक्ष से जोन्हा के ग्रामीण व जोन्हा मुखिया कृष्णा मुंडा व दूसरे पक्ष से रामनारायण भगत(आरएन भगत) शामिल हुए। इस भूखंड पर स्वामित्व को लेकर आरएन भगत ने अपना मूल कागज, डीड, रसीद आदि जमा किया। अंचल पदाधिकारी राजू कमल ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अमीन महीवर महतो को उक्त भूखंड की मापी करके रिपार्ट देने को कहा। सुनवाई अगली बैठक में होगी। ज्ञात हो कि जोन्हा मौजा के खाता संख्या 163 प्लाट संख्या 1004 कुल रकबा-5.80 एकड़ भूमि के स्वामित्व को लेकर ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय में शिकायत किया था। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त् भूखंड गैरमजरूआ नेचर की है। जिसका अतिक्रमण किया गया है। वही आरएन भगत का कहना है कि उक्त् भूखंड की जमाबंदी मेरे नाम से है। उक्त भूखंड से संबंधित सभी कागजात मेरे पास उपलब्ध है। सुनवाई के दौरान ग्राम प्रधान जगरनाथ शाही, रिझुवा मुण्डा, बिषम साही मुण्डा, हरदयाल मुंडा, गणेश बेदिया, भीमसिंह मुण्डा, धर्मनाथ बेदिया, श्रीपद मुण्डा आदि उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.