GA4-314340326 जसीडीह के पागल बाबा आश्रम में चोरी, राधा-कृष्ण का मुकुट और दानपेटी ले उड़े चोर

जसीडीह के पागल बाबा आश्रम में चोरी, राधा-कृष्ण का मुकुट और दानपेटी ले उड़े चोर

 

चोरी के पहले भगवान की मूर्ति।

भगवान की मूर्ति से मुकुट और गहने चुराकर ले गए चोर।।

Deoghar (Jharkhand): जसीडीह थाना क्षेत्र के पागल बाबा आश्रम (Pagla Baba Ashram, Jasidih) में बीती रात चोरों ने मंदिर की दान पेटी और राधा-कृष्ण का मुकुट चोरी कर लिया। शुक्रवार सुबह में जब भगवान की प्रातः कालीन पूजा के लिए मंदिर खोला गया तो वारदात की जानकारी हुई। इसके बाद जसीडीह पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस आश्रम व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज कंगाल में जुट गई है, ताकि चोरों का सुराग मिल सके। दान पेटी में कितनी राशि थी, अभी इसका आकलन नहीं हो पाया है। वही चोरी हुए राधा-कृष्ण का मुकुट चांदी का था। उल्लेखनीय है कि पागल बाबा आश्रम की स्थापना 1967 में लीलानंद पगला बाबा ने की थी, तब से आश्रम में लगातार हरे राम-हरे कृष्णा का संकीर्तन 24 घंटे, सातों दिन होता चला रहा है। देश-विदेश में यहां के कई भक्त हैं। यह आश्रम लोगों की आस्था का केंद्र है और देवघर का एक प्रमुख दर्शनीय स्थल है।

चढ़ावे की राशि चोरी कर दान पत्र को फेंका

चोरों ने चढ़ावे की राशि चोरी कर दानपात्र को आश्रम के पास क्षतिग्रस्त कर फेंक दिया। सुबह में जब आसपास खोजबीन होने लगी तब दान पात्र वहीं पास में फेंका मिला।

क्या-क्या चोरी हुआ

*2 दानपेटी से ढाई लाख *राधा-कृष्ण का चांदी का मुकुट
* चांदी जड़ित खड़ाऊ *भगवान का चांदी का अरघा
* चांदी का सिंहासन *चांदी का ग्लास, कटोरी

मंदिर के पुजारी धनंजय पाठक सुनिए, पूरी घटना 



Theft at Pagal Baba Ashram in Jasidih, thieves stole Radha-Krishna's crown and donation box



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم