angara(ranchi) जसपुरिया बीएड कॉलेज में बुधवार से दो दिवसीय एनुअल स्पोर्टस मीट समारोह शुरू हुआ। इसका उदघाटन भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार व कालेज के प्रिंसिपल डा. अनिल कुमार मिश्रा ने किया। मशाल जलाकर व गुब्बारा छोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसका आयोजन कैंपस परिसर में नवनिर्मित दामोदर महतो स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। र द्वारा मशाल प्रज्वलन और गुब्बारों को आकाश में छोड़ने के साथ किया गया। संचालन 2024-26 बैच के प्रशिक्षु आशा सरस और रोज एक्का ने किया। जैलेन्द्र कुमार ने कहा कि एनुअल स्पोर्टस आपकी प्रतिमा को सामने लाने का एक प्रयास है। पढ़ाई के साथ साथ स्पोर्टस एक्टीवीटी में आपकी सक्रियता होनी चाहिए। स्पोर्टस एक्टीवीटी आपको सकारात्मक रखेगा जिससे आप बेहतर परीणाम दे सकेंगे। प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देते हैं। निदेशक डॉ. शालिनी प्रिया ने कार्यक्रम की सराहना की और सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। इस मौके पर हर्ष राज आदि उपस्थित थे।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjVedj2OJW_QkK-wPRpMxmux9yBxZio2D9QMChiMwohcqE4y20bsPo6zULEKGyg8WQqvaYO-Pf7zJ9RxhzUfZp2z7EKLalPagoejoaOVmhgqQO6pmNIcICEuItGvFU63DRF2TI4J-LWiLI3Wbe0lbJ8VbQHfonUHrKia9Zl1qV0fSwel3kSOH8R2Z3W_N8/s320/WhatsApp%20Image%202025-01-22%20at%2018.34.04_b9557f3a.jpg) |
|
रिले रेस की विजेता मनीषा लकड़ा(2024-26), द्वितीय पुरस्कार अनीमा तिर्की(2023-25), तृतीय स्नेहा कुमारी(2023-25), जलेबी रेस विजेता दीपिका लकड़ा(2024-26), द्वीतीय स्थान प्रियंका लकड़ा (2023-25), तृतीय पुरस्कार प्रियंका दिग्गी(2023-25), इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट विजेता चाणक्य हाउस, उपविजेता अरस्तू हाउस की टीम रही। रेफरी की भूमिका किशन कुमार और रोहित महतो ने निभाया।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.