angara(ranchi) केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रविवार को अनगड़ा प्रखंड में 1.10 करोड़ रूपये की लागत से बननेवाली कई विकास योजनाओं की आधारशिला रखी। सभी का निर्माण सांसद निधि से किया जाएगा। राजाडेरा के शासनबेड़ा मंदिर से पेपरो दह छठ घाट तक पेवर ब्लॉक निर्माण, पैका में दशकर्म शेड, हेसल में सरकारी स्कूल के पास छोटा तालाब व पीसीसी, गार्डवाल, गेतलसूद मुंडा टोली में दशकर्म शेड, बीसा के बेंती मधुपुर मे पीसीसी, गोंदलीपोखर स्थित हरखनाथ महतो व निर्मल महतो की प्रतिम में छतरी का निर्माण, नवागढ़ के ओबर पहाड़कोचा व डुमरटोली, रंगामाटी, नवागढ़ में वाच टावर निर्माण सहित अन्य पीसीसी निर्माण की आधारशिला रखी गई। मंत्री संजय सेठ ने कहा कि जल्द की रांची संसदीय क्षेत्र में रक्षा विभाग के द्वारा सोलर हाई मास्ट लाइट लगाना शुरू किया जाएगा। केन्द्र सरकार विकास व कल्याणकारी योजनाओं को लगातार समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। भाजपा कार्यकर्ता जनसमस्याओं को लेकर सजग रहे और संबंधित अधिकारियों से मिलकर इनका निराकरण करें। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुंडा, जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र महतो, रामसाय मुंडा, सुनील महतो, रामनाथ महतो, जगेश्वर महतो, शंकर बैठा, अजय कुमार महतो, नरेश साहू, प्रमोद सिंह, राजेन्द्र महतो, घनेनाथ महतो, संजय नायक, जगरनाथ महतो, नीलकंठ चौधरी, हिमांशु शेखर चौधरी, प्रेम साहू, अगमलाल महतो आदि उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.