GA4-314340326 ग्रामीणों ने सीताडीह जंगल बचाने का लिया संकल्प, आधा दर्जन चारकोल भटठी किया नष्ट

ग्रामीणों ने सीताडीह जंगल बचाने का लिया संकल्प, आधा दर्जन चारकोल भटठी किया नष्ट

angara(ranchi)  सीताडीह जंगल बचाओ अभियान को लेकर रविवार को वनरक्षा समिति सीताडीह की बैठक गुरू गोनाबेड़ा में हुई। इसकी अध्यक्षता समाजसेवी बुधराम बेदिया ने की। मौके पर जीवन भर सीताडीह जंगल बचाने का सामूहिक संकल्प लिया गया। हाल के समय में चारकोल कोयला बनाने के लिए जंगल के अंदर आधा दर्जन चारकोल भटठी लगाया गया था। जिसे आज बैठक के बाद ग्रामीणों ने नष्ट कर दिया। साथ ही जिस एरिया के जंगल को संरक्षित करना है उसका सीमांकन किया गया। बुधराम बेदिया ने बताया ग्रामीणों की इस कार्यवाही की जानकारी वनविभाग को दे दी गई है। प्रतिदिन ग्रामीणों की टोली जंगल सुरक्षा को लेकर पहरा देगी। वन की सुरक्षा को लेकर महिला व पुरूष की अलग अलग टोली बनाया गया है। साथ ही बारिश के समय में वनविभाग के साथ मिलकर पौधरोपण किया जाएगा। निर्णय हुआ कि जंगल काटते पकड़े जाने पर कानूनी कारवाई की जाएगी। इस अवसर पर ग्रामप्रधान राजेश बेदिया, धनीराम बेदिया, अनुज बेदिया, मालो देवी, शंकर बेदिया, लखू बेदिया, संतोष बेदिया, गणेश बेदिया, श्रीपद बेदिया, रमेश बेदिया, अजय बेदिया, महेश्वर बेदिया, करमचंद बेदिया, घासनी देवी, सूरज बेदिया सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم