GA4-314340326 गुंडई: सरस्वती पूजा चंदा नही दिया तो ट्रक का शीशा तोड़ा

गुंडई: सरस्वती पूजा चंदा नही दिया तो ट्रक का शीशा तोड़ा

 

तारकेश्वर महतो/ silli(ranchi) मेन रोड सिल्ली बस स्टैंड के समीप सरस्वती पूजा के नाम पर वाहनों से चंदा उठाने के क्रम में चंदा नहीं देने पर युवकों ने ड्राइवर से गाली गलौज करते हुए ट्रक का शीशा तोड़ दिया। इस दौरान लगभग एक घंटा से अधिक समय तक सड़क जाम रहा। सुचना पाकर पहुंची सिल्ली पुलिस ने हस्तक्षेप के बाद सड़क जाम हटाया गया। जानकारी के मुताबिक गुरुवार प्रातः 4 बजे सिल्ली के स्थानीय युवकों द्वारा बस स्टैंड के समीप वाहनों से सरस्वती पूजा के नाम पर चंदा वसूली कर रहे थे। इसी क्रम में रामगढ़ से सीमेंट खाली कर वापस जमशेदपुर लौट रही ट्रक नंबर जे एच 05 सीए 7205 के चालक से सिल्ली बस स्टैंड के समीप युवकों ने दौ सौ रुपए की मांग की। कम पैसे देने पर एक युवक द्वारा ट्रक के शीशे पर पत्थर मार दिया जिससे शीशा टूट गया।

एक घंटा जाम रहा रांची-मुरी मार्ग

 इस घटना के बाद ट्रक चालक ने ट्रक को सड़क पर आडे तिरछे लगाकर खड़ा कर दिया। जिससे एक घंटा से अधिक समय तक रांची मुरी मार्ग जाम हो गया तथा वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना मिलते ही सिल्ली थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर दलबल के साथ पहुंचे तथा जाम को हटाया। इधर चंदा उठा रहे सभी युवक पुलिस की आते ही भाग निकले। ट्रक चालक लुकेश कुमार ने बताया कि वह कई जगहों पर चंदा देते हुए आ रहा है। इससे पहले इस जगह पर भी चंदा दिया गया है। अगर सारा पैसा चंदा में ही खर्च हो जाएगा तो क्या बचाएगा। इसी बात पर युवक भड़क गए एवं उनके ट्रक पर पत्थर चला दिए। इस संबंध में सिल्ली थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने बताया कि ट्रक चालक द्वारा कोई  शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। इसलिए घटना कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई परंतु चंदा को लेकर आए दिन छोटे-मोटे घटनाएं हो रही है इस पर रोक लगाया जाएगा एवं चंदा वसूलने वालों पर कानून कारवाई की जाएगी।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم