angara(ranchi) महेशपुर के सिरका पीपराटांढ़ में 28 जनवरी को 8वां युवा महोत्सव सह टुसू मेला का आयोजन किया गया है। मेला के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को मेला टांढ़ में मेला समिति के सदस्यों की बैठक अध्यक्ष सह सिरका मुखिया रौशनलाल मुंडा की अध्यक्षता में हुई। निर्णय हुआ कि मेला में टुसू प्रदर्शनी, मुर्गा लडाई, सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा एथलेटिक्स् के कई इवेंट आयोजित किया जाएगा। एथलेटिक्स में 200 मीटर, 300 मीटर 500 मीटर दौड़ सहित, बालिका फुटबाल, 40 प्लस पुरुष फुटबाल, क्रिकेट प्रतियोगिता होगा। रौशनलाल मुंडा ने बताया कि टुसू मेला झारखंड खासकर छोटानागपुर की सांस्कृति धरोहर है। इस बचाये रखने के लिए लगातार इसका आयोजन जगह जगह पर होते रहना चाहिए। बैठक में मुख्य रूप से समाजसेवी साहेबराम महतो, धर्मेंद्र सिंह, दुर्गा महतो, सीताराम पाहन, सतेन्द्र मुंडा, राजू मुंडा, प्रणव महतो, प्रदीप उरांव, फलीन्द्र महतो, बिपिन मुंडा, सेवाराम मुंडा, कृष्णा मुंडा, झल्लु मुंडा, सन्नी मुंडा, जगमोहन महतो आदि उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.