GA4-314340326 महिला अफसर के घर पहुंचा प्रखंड प्रमुख, कहा-मुझे स्वीकार करो, नहीं तो छत से कूद कर जान दे दूंगा

महिला अफसर के घर पहुंचा प्रखंड प्रमुख, कहा-मुझे स्वीकार करो, नहीं तो छत से कूद कर जान दे दूंगा

सारठ के प्रखंड प्रमुख के खिलाफ जामताड़ा थाने में छेड़खानी का केस दर्ज

आरोपी प्रखंड प्रमुख।

Deoghar : सारठ के प्रमुख गौतम रवानी पर प्रखंड के एक विभाग में कार्यरत महिला पदाधिकारी ने घर में घुसकर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। महिला पदाधिकारी के आवेदन के आधार पर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ जामताड़ा थाने में केस दर्ज किया गया है। महिला पदाधिकारी जामताड़ा जिले की रहने वाली है। उनका कहना है कि 17 जनवरी की रात्रि 10:35 बजे सारठ प्रखंड प्रमुख गौतम रवानी का कॉल आया और कहा कि मिलने आपके घर पहुंच रहा हूं। घर पहुंच कर महिला पदाधिकारी से प्रमुख ने कहा कि आपको बहुत पसंद करता हूं। आप मुझे एक्सेप्ट करें। यह सुनकर महिला पदाधिकारी हतप्रभ रह गई। पीड़िता का आरोप है कि प्रमुख ने दोनों कलाई को पकड़कर छेडखानी करने की और गलत मंशा से कहा कि मेरे प्रस्ताव को स्वीकार करो, नहीं तो हम छत से कूदकर जान दे देंगे। किसी तरह महिला पदाधिकारी प्रमुख के चंगुल से छूटी और घर में अपने माता-पिता को घटना की जानकारी दी, तब तक प्रमुख महिला पदाधिकारी के घर से जा चुका था। जाते-जाते प्रमुख कहते गया कि आज बात पूरी नहीं हुई है। कल ऑफिस आइए। पुनः महिला पदाधिकारी के मोबाइल पर उसी रात को प्रमुख का फोन 12:03 बजे आया, जिसे पीड़िता ने रिसिव नहीं किया। पीड़िता का कहना है कि पिछले 4-5 माह से काम की बात कहकर प्रमुख अपने कार्यालय बुलाते थे और सभी व्यक्ति को कार्यालय से बाहर भेज कर मुझे अपने बगल वाली कुर्सी पर बैठने को कहते थे। साथ ही गलत दृष्टि रखते हुए अश्लील बातें भी करते थे। पूरे मामले में प्रखंड प्रमुख का पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल पर कॉल किया गया, लेकिन उनका फोन बंद मिला।


The block chief reached the woman officer's house and said- accept me, otherwise I will commit suicide by jumping from the roof




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم