Gawan (Girisih) : गावां प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टर के नहीं रहने से महिला मरीज़ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में गावां प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रणधीर चौधरी ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को पत्र के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि गांवॉ प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक के नहीं होने से महिला मरीजों को काफी परेशानी होती है इसलिए गांवॉ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला डॉक्टर की बहुत ही जरुरत है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर माहेश्वरम ने बताया कि गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टर की नियुक्ति बहुत ही जरूरी है जिससे महिला मरीजों को कोई परेशानी न हो इसलिए एक महिला डॉक्टर की बहुत ही जरुरत है और इस पर झारखंड स्वास्थ्य मंत्री अगर पहल करते हैं, तो य़ह स्वागत एवं सराहनीय योग्य है! गांवॉ कांग्रेस कमिटि अध्यक्ष रणधीर चौधरी के इस पहल की चर्चा की तारीफ योग्य है!आपको बताते चलें कि गांवॉ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिरिडीह जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर पर स्थित है जो कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आदिवासी इलाक़ा है और इस अस्पताल में महिला डॉक्टर के नहीं रहने से महिला मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, वहीं इलाज के अभाव में कई मरीजों को जान से हाथ धोना पड़ता है अतः गांवॉ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टर की मांग प्रशंसनीय है।
Randhir Choudhary submitted a memorandum to the Health Minister and informed him about the problem.
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.