* बैद्यनाथ मंदिर परिसर में टीम ने बांटे सौ से अधिक पौधे
* टीम के सदस्यों का देवघर में हुआ जोरदार स्वागत
Deoghar : पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर बुधवार को बेगूसराय से देवघर पहुंची साइकिल पे संडे टीम का लोगों ने जोरदार स्वागत किया गया। अहले सुबह देवघर की गलियों में हर हाथ में पौधा लिए अभियान के सदस्यों ने बैद्यनाथ मंदिर जाकर पूजा-अर्चना भी की। साथ ही मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं और तीर्थपुरोहितों के बीच पौधे का वितरण किया। मंदिर परिसर में मनीष कुमार, प्रकाश भारद्वाज, जय कृष्ण झा चूलपाका, कैलाश पंडा के परिवार द्वारा टीम के सदस्यों का स्वागत किया गया। मालूम हो कि साइकिल पे संडे के सदस्यों द्वारा अनहद यात्रा-5.0 कार्यक्रम के तहत दिनकर ग्राम सिमरिया बेगूसराय से चलकर देवघर होते हुए गुरुदेव रविन्द्रनाथ टैगोर के शांति निकेतन बोलपुर पहुंचेगी।
2014 से पर्यावरण संरक्षण और संवर्द्धन का चल रहा अभियान
आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन के साइकिल पे संडे द्वारा आयोजित अनहद यात्रा-5.0 के तहत इस वर्ष 31 सदस्यीय दल 5 दिनों में यात्रा करते हुए साइकिल को सम्मान, पर्यावरण, स्वच्छता सहित अन्य सामाजिक मुद्दों को लेकर आमजनों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे। विदित हो कि आकाश गंगा द्वारा विगत 31 वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी आलोक में वर्ष 2014 से पर्यावरण संरक्षण और संवर्द्धन के लिए साइकिल पे संडे कार्यक्रम की शुरूआत की गई है, जो अब तक 538 रविवार की यात्रा करते हुए एक मिशाल कायम कर रहा है। संयोजक डॉ. कुन्दन कुमार कहते हैं कि प्रथम अनहद यात्रा दिनकर ग्राम सिमरिया से बापूधाम मोतिहारी, दूसरी यात्रा बोधगया, तीसरी यात्रा लुम्बिनी नेपाल और चौथी यात्रा वाराणसी की गई है।
7 फरवरी को शांति निकेतन पहुंचेगी यात्रा
पांचवी यात्रा 3 फरवरी से दिनकर ग्राम सिमरिया से यात्रा प्रारंभ होकर गुरुदेव रविन्द्रनाथ टैगोर के विश्व भारती, शांति निकेतन पश्चिम बंगाल को जाएगी है। बीहट, बड़हिया, अशोकधाम, लखीसराय, तेतरहाट, जमुई तक की यात्रा प्रथम दिन में पूरी की गई । दूसरे दिन 4 फरवरी को जमुई, सोनो, चकाई, जसीडीह होते हुए टीम देवघर पहुंची। जबकि 5 फरवरी को देवघर से बासुकीनाथ, सुगनिबाद, दुमका और 6 फरवरी को दुमका से शांतिनिकेतन, बोलपुर तक की यात्रा होगी। 7 फरवरी को विश्व भारती शांतिनिकेतन के परिसर में डॉ. सुभाष सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
यात्रा में ये हैं शामिल
यात्रा में विनोद भारती, कुमार गौतम, सुजीत कुमार, अंशु कुमार, कुणाल कुमार, गोविंद, अजीत, राजेश कुमार, शुभम कुमार, नीतीश, श्याम, विकास, राहुल, विक्रम, शिवम, विक्की, मुकेश, चंदन, अभिषेक, विकास, राजकुमार, नीरज, शशि, नंदलाल सिंह, विवेक कुमार, हर्ष कुमार, गोलू कुमार अन्य शामिल हैं।
Awareness News: Sunday's team reached Deoghar from Begusarai on bicycle with the message of environmental protection
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.