GA4-314340326 हेमंत से पहले के भाजपाई मुख्यमंत्री दिल्ली और गुजरात के रिमोट कंट्रोल से चलते थेः यादव

हेमंत से पहले के भाजपाई मुख्यमंत्री दिल्ली और गुजरात के रिमोट कंट्रोल से चलते थेः यादव

राजद ने मंत्री और देवघर विधायक को किया सम्मानित 

विधायक और मंत्री को सम्मानित करते राजद नेता।

Deoghar : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) जिला कमेटी की ओर से रविवार को सत्संग के महेश गार्डेन में सम्मान समारोह आयोजित कर सूबे के श्रम नियोजन कौशल विकास एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव और स्थानीय विधायक सुरेश पासवान को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष प्रो. फणिभूषण यादव ने की। मौके पर जिले में राजद के सदस्यता अभियान की भी समीक्षा की गई। समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि झारखंड में पिछले पांच साल में इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो काम किया, उस काम की बदौलत राज्यवासियों ने दोबारा हेमंत सोरेन को मौका दिया। हेमंत सोरेन से पहले भाजपा के जो भी मुख्यमंत्री बने, वे गुजरात और दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से चलते थे, लेकिन इस बार हेमंत सरकार झारखंड से चल रही है, जिससे यहां का विकास होगा। उन्होंने कहा कि लगातार राज्य के सभी जिलों का दौरा कर वहां के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। उद्योग, श्रम समेत अन्य विभागों को लेकर अधिकारियों को टॉस्क दिया गया है। अगर काम में कोई लापरवाही पाई जाएगी तो ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। राज्य में इंडिया गठबंधन की सरकार में हमलोगों को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। इतने कम समय में राज्य के 24 में 17 जिलों का दौरा कर चुके हैं। श्रम मंत्री का दायित्व मुझे मिला है तो हमारा उद्देश्य है कि कैसे राज्य से मजदूरों का पलायन रोका जाए। यहां के लोगों को उनके घर में ही रोजगार मिले। राज्य में जितनी भी कंपनियां है, वहां 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देना है। हमारे भाई-बंधु मजदूर कई राज्यों में जाकर काम करते हैं। 

राज्य से मजदूरों का पलायन रोकना प्राथमिकता

राज्य सरकार योजना बना रही है कि यहां के मजदूरों को बाहर जाकर काम न करना पड़े। यहीं पढ़ाई-लिखाई करे और यहां के उद्योग में ही नौकरी करे, ताकि घर-परिवार के साथ मजदूर रहे सके। मुझे जिस विभाग की जिम्मेदारी मिली है, उससे हम गांव से जुड़ सकते हैं। हर गांव में कुछ न कुछ काम कर सकते हैं, लेकिन इसमें लोगों के सहयोग अपेक्षित है। जहां भी लगे, मुझे याद करे। मैं हर समय फोन उठाता हूं। कभी बैठक बगैरह में रहता हूं तो समय मिलने पर कॉल बैक भी करता हूं। राजद के एक-एक नेता और कार्यकर्ता को देखना है कि सरकार के साथ हुए एमओयू के अनुसार कंपनियां काम कर रही है या नहीं। कौशल विकास के जरिए संचालित आईटीआई संस्थानों सही तरीके से इस्तेमाल करना है।

देवघर में हो रही हत्याओं पर लगेगा अंकुश

देवघर में लगातार हो रही हत्याओं को लेकर मंत्री ने कहा कि अपराध करने वालों पर राज्य सरकार लगाम लगाएंगी। देवघर के एसपी और डीसी मजबूती के साथ काम कर रहे हैं। हत्यारे बचेंगे नहीं, जल्द ही उसका रिजल्ट भी मिलेगा। 

मजबूती से चल रहा सदस्यता अभियानः विधायक

मौके पर स्थानीय विधायक सुरेश पासवान ने कहा कि जिले में राजद का सदस्यता अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। जिस मजबूती के साथ हमलोगों ने चुनाव लड़ा और सरकार बनाई, उसी मजबूती के साथ जिले में नए सदस्यों को भी राजद से जोड़ा जा रहा है। सदस्यता अभियान को लेकर जिले के निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूरा करना है और राजद को मजबूत करना है। समारोह में भूतनाथ यादव, रंजीत प्रधान, जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद यादव, राजद नेता कृष्णा सिंह यादव, शिव नारायण रवानी, सुलेखा सिंह यादव, देवनंदन झा नुनु, पप्पू खान राजद के कई नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे।

BJP chief ministers before Hemant used to work under remote control from Delhi and Gujarat: Yadav






Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم