![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjt-BwX6s-AWW9lnXq8vyjHSextV-4CRC9HV3wGg5Ht0qgsFTdrPKX-CGRgikzEA7NnoOLRoZ6mSarDcOBBT-ErJBz28WcI7xQCrYCjehBo-xOaTLzLFYXoIMIc7WfWDl34x0Gw91hoO3pbiXnO6G_ya9jO7ZbjA0mz5btcKSbpRAOZ0D8NNGNVWCFBfNPb/w300-h400/IMG-20250209-WA0000.jpg) |
प्रमोद चौधरी |
Deoghar : झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की बैठक प्रमण्डलीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी की अध्यक्षता में स्थानीय एक होटल में आयोजित की गई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसमें उन्होंने डीजीपी अनुराग गुप्ता की नियुक्ति को गलत बताया है। मोर्चा के प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रमोद चौधरी ने मरांडी के बयान पर कहा कि एक बार फिर बाबूलाल ने अपना वैश्य एवं ओबीसी विरोधी चेहरा दिखा दिया है। मरांडी ने रांची में पत्रकारों को वैश्य समाज से आनेवाले तेजतर्रार, ईमानदार आईपीएस अधिकारी और झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के खिलाफ अनर्गल बयान देकर यह साबित कर दिया है कि वे वैश्य समाज को अपनी वर्त्तमान पार्टी से दूर करके ही मानेंगे। चूंकि अब बाबूलाल मरांडी अपने समाज के नेता तो रहे नहीं, पिछले दो चुनावों- लोकसभा एवं विधानसभा में यह साबित हो चुका है। जिस राजधनवार सीट मरांडी जीत कर आये हैं, इसी वैश्य और ओबीसी समाज के वोट पाने से वे विधायक बन सके हैं। मरांडी हमेशा से वैश्य एवं ओबीसी विरोधी रहे हैं। जब वर्ष 2000 में अलग राज्य बनने के बाद प्रथम गुख्यमंत्री बने थे तो उन्होंने ही ओबीसी का आरक्षण 27% से घटाकर 14% कर दिया था, जिसका खामियाजा आज भी ओबीसी वर्ग को भुगतना पड रहा है। बाबूलाल मरांडी का वैश्य ओबीसी विरोधी चेहरा तो इसी से साबित हो जाता है कि वे अपने भाजपा के सबसे कद्दावर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को झारखंड की राजनीति से दूर करने के लिए हर उपाय करते रहे हैं। भाजपा में शामिल हुए झारखंड के अगुआ आन्दोलनकारी सूरज मंडल को हाशिए पर रखा है। मरांडी अपने कथित बयान को सार्वजनिक रूप से वापस लें अन्यथा ओबीसी वर्ग से आनेवाले वरीय अधिकारी के विरुद्ध क्षुब्ध मानसिकता दशार्ने वाले बयान देने के खिलाफ वैश्य मोर्चा जनआन्दोलन हेतु सडक पर उतरेगी। उक्त बैठक में मोर्चा के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष विष्णु मंडल, प्रमंडलीय प्रधान सचिव गजेन्द्र केशरी, देवघर जिलाध्यक्ष राजकुमार वर्णवाल, युवा जिला अध्यक्ष ललन मंडल, जिला युवा प्रधान सचिव जितेन्द्र कुमार, चन्द्रकान्त मंडल, चन्द्रमोहन मंडल, सहित काफी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे।
By calling the appointment of DGP wrong, Marandi has shown his anti-Vaishya-OBC face: Pramod
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.