पुलिस की पिटाई से फटी छात्र की पीठ।
Chanho (Ranchi) : रांची-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर बुधवार सुबह हुई सड़क दुर्घटना में सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड (CUJ) के स्टूडेंट्स की मौत हो गई। इससे गुस्साए CUJ के छात्रों ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर रांची-मेदिनीनगर मेन रोड को जाम कर दिया। स्थानीय प्रशासन की ओर से छात्रों को समझाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे। दूसरी ओर, सड़क जाम होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई। अंत में मांडर पुलिस छात्रों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा। पुलिस की लागने से कई छात्रों की पीठ छिल गई। भागने के क्रम में कई छात्र गिर गए, जिससे उनका घुटना छिल गया। पुलिस की पिटाई से कई छात्रों के शरीर पर गहरे जख्म हो गए हैं। घायल छात्रों का स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया।
कैसे हुआ हादसा
रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर निर्माणाधीन मलटोटी पुल के पास बुधवार सुबह लगभग नौ बजे कोयला लदे हाइवा से कुचल कर CUJ के दो स्टूडेंट्स की मौत हो गई। बताया जाता है कि ब्राम्बे स्थित CUJ के पुराने कैंपस से पश्चिम बंगाल के छात्र देवदास मंडल (उर्म 24 साल) और ओडिशा की छात्रा ऐश्वर्या बसक (उम्र 23 वर्ष) रिंग रोड पर मनातू स्थित CUJ के नए कैंपस में क्लास करने बाइक से जा रहे थे। रास्ते में निर्माणाधीन पुल के लिए बनाए गए डायवर्सन पर इनकी बाइक एक ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही यह खबर CUJ के छात्रों तक पहुंची वे भड़क गए। गुस्साए छात्रों ने आसपास के ग्रामीणों के साथ मिलकर रांची- मेदिनीनगर मेन रोड को जाम कर दिया। दूसरी ओर, जिस ट्रक से हादसा हुआ था, मांडर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके चालक को भी हिरासत में ले लिया है।
मृतकों में एक पीजी की, तो दूसरा जेआरएफ का स्टूडेंट
देवदास मंडल जेआरएफ की पढ़ाई कर रहा था। जबकि, ऐश्वर्या बसक पीजी, जिओ इनफार्मेटिक्स, की छात्रा थी। CUJ के पुराने कैंपस से निकलकर दोनों नए कैंपस की ओर जा रहे थे। डायवर्सन को क्रॉस करने के दौरान कोयला लदे एक ट्रक ने दोनों कोई अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक से बाइक में टक्कर लगने के कारण दोनों सड़क पर गिरे और ट्रक उन पर चढ़ गया। इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
शव लेकर सड़क पर बैठ गए छात्र
घटना के बाद लगभग 9:30 बजे से सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मेन रोड जाम कर दिया। छात्रों का कहना था कि डायवर्सन पर जो भी हादसे हो रहे हैं, इसके लिए पथ परिवहन विभाग जिम्मेदार है। तीन साल से NHAI इस स्थान पर एक पुल का निर्माण नहीं करा पाया है। यहां बनाया गया डाइवर्सन बरसात में तीन से चार बार बह जाता है, जिस कारण 2 से 3 दिन तक आवागमन बाधित रहता है। अब तक एक दर्जन से भी अधिक लोगों की जान यहां जा चुकी है। जब तक पुल का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक तत्काल यहां एक टीओपी बनाया जाए। छात्र मौके पर पथ परिवहन मंत्री, उपायुक्त, एसपी और CUJ के वीसी को बुलाने की मांग कर रहे थे। छात्रों का कहना था कि मेन कैंपस में हॉस्टल नहीं है और जहां हॉस्टल दिए गए हैं, वह स्थान कैंपस से लगभग 20 किलोमीटर दूर है। ऐसे में कई छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तत्काल हॉस्टल की सुविधा मेन कैंपस में ही दी जाए।
छात्र विवि की बस की वजाय बाइक से आना-जाना करते हैं: CUJ
CUJ के पीआरओ नरेंद्र कुमार ने कहा कि नए कैंपस में सभी छात्रों के लिए हॉस्टल की जगह नहीं है, इसी कारण ब्राम्बे स्थित पुराने कैंपस में पीजी स्कॉलर के छात्रों के रहने की व्यवस्था की गई है। आने-जाने के लिए बस की सुविधा दी गई है, लेकिन कुछ स्टूडेंट्स बस का इस्तेमाल करने की वजाय बाइक से आना-जाना करते हैं।
CUJ News: Police beat up the students who blocked the road, many had deep wounds on their bodies.
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.