silli(ranchi) सिल्ली पॉलिटेक्निक परिसर में बुधवार को कैंपस सिलेक्शन का आयोजन किया गय। जिसमें मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल संकाय के 25 छात्र- छात्राएं शामिल हुए। दिल्ली की कंपनी, जेबीम ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट डॉ राजीव कुमार शर्मा और असिस्टेंट मैनेजर रवि मलिक ने साक्षात्कार लिया। जिसमें 6 छात्र- छात्राओं चयन किया गया।सभी सफल छात्र छात्राओं को इनके फाइनल परीक्षा के बाद जून 2025 मे कंपनी में जाॅइन करवाया जाएगा। साक्षात्कार के संचालक मेकेनिकल संकाय प्रमुख राजेश गुड़ीया ने बताया ये कंपनी ऑटो मोबाइल पार्ट्स, पीएलसी से जुड़े काम तथा रोबोटिक्स का निर्माण करती है। निदेशक विष्णु ब्रोतो चोट्टोपाध्याय एवं प्राचार्य समीर शर्मा ने सभी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह के साक्षात्कार आयोजन आगे भी किया जाएगा। साक्षात्कार के सफल आयोजन में दीपक कुमार महतो, डॉ अरिंदम सरकार, शेखर चौधरी, सुदीप नंदी, अजय कुमार, अखिलेश कुमार, सोमनाथ नाग, देवाशीश राय, बप्पा दोत्यो सैन, प्रदीप आदि का सहारणीय योगदान रहा।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.