GA4-314340326 Chanho : सड़क पर खड़े हाइवा से पिकअप वैन टकराई, दो की मौत, दो घायल

Chanho : सड़क पर खड़े हाइवा से पिकअप वैन टकराई, दो की मौत, दो घायल

दुर्घटना स्थल पर खड़े लोग।

Chanho (Ranchi): NH-75 पर पकरियो पुल के पास शुक्रवार की शाम को सड़क पर खड़े हाइवा से एक पिकअप वैन टकरा गई। इस दुर्घटना में वैन पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान चान्हो के टांगर गांव निवासी सुबोध ग़ोप (30 वर्ष) व विनय उरांव (22 वर्ष) के रूप की गई है। जबकि, घायलों में अनिल उरांव (24 वर्ष) एवं विष्णु ग़ोप (25 वर्ष) शामिल हैं। चान्हो सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना शाम करीब साढ़े सात बजे हुई थी। बताया जा रहा है कि पिकअप वैन पर सवार युवक किसी काम से गुमला गये थे। लौटने के क्रम में पकरियो पुल के निकट सड़क पर ब्रेकडाउन होकर खड़े हाइवा से पिकअप टकरा गई। दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची चान्हो पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।


Chanho: Pickup van collides with a parked Hiva on the road, two dead, two injured




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم