silli(ranchi) प्रखंड के बांसारुली स्कूल मैदान में पंकज कुमार मेमोरियल तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोनाहातु एवं छोटा मुरी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें सोनाहातु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 83 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए छोटा मुरी की टीम ने 9.4 ओवरों में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हो हासिल कर प्रतियोगिता का चैम्पियन बना। बांसारुली क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता शुभारंभ पिछले 9 फरवरी को किया गया था। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, उप प्रमुख आरती देवी, पुर्व जिप सदस्य गौतम कृष्ण साहू, समाज सेवी प्रकाश महतो एवं अन्य अतिथियों ने विजेता टीम को चैम्पियनश ट्राॅफी व नगद 23 हजार रुपए देकर पुरस्कृत किया। वहीं उप विजेता टीम को पुर्व मुखिया धनेश्वर मांझी, ग्राम प्रधान श्रीधर महली, पुर्व शिक्षक भृगु राम महतो, सुधीर महतो एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने रनर ट्राफी व नगद 18 हजार रुपए देकर पुरस्कृत किया। वहीं सेमीफाइनल के रनर टीम बांसारुली और केसरडीह टीम को भी नगद व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज सोनाहातु के गुड्डू को, बेस्ट बेट्स मैन ऑफ द मैच छोटामुरी के कृष को, हेट्रीक सिक्स कृष व करन लोहरा को दिया गया। इन खिलाड़ियों को आयोजन समिति के सहयोगी रोशन साहु, मधुसूदन महतो, लाल मोहन मांझी, कौशल साहू, कमलेश कुमार साहु आदि ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
अंपायरों को किया गया सम्मानित
आयोजन समिति की ओर से सभी अंपायरों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कामेंट्री बिलटु महतो व दिनेश साहु ने किया। मैच का संचालन टायबु ( जमशेदपुर), शुशीम कर, पंकज एवं सुरज ने किया। मौके पर प्रखंड प्रमुख ने कहा कि पंकज कुमार क्षेत्र एक बेहत क्रिकेट खिलाड़ी थे। वो आज हमारे बीच नहीं रहे मगर उनके साथी खिलाड़ियों ने उनके याद को जिंदा रखने के लिए इस तरह का आयोजन किया इसके लिए हम आयोजन समिति का आभार जताते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों के जरिए ही क्षेत्र से खिलाड़ियों की प्रतिभाएं निकल रही है। प्रतियोगिता के पुर्व अतिथियों एवं खिलाड़ीयों ने स्व पंकज कुमार के चीत्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। टूर्नामेंट के आयोजन में दिपक महली, प्रमोद साहु, सुमन साहु, दिलेश्वर महतो, विकास महतो, कमलदीप साहु, सुनील मांझी, राजा राम मांझी, अंकित साहु, अरुण साहू, सुजीत हजामत, आनंद महतो, शशिकांत महतो, अमित महतो, प्रेम मछली, प्रवीण साहु, भरत महतो, समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों सराहनीय योगदान रहा।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.