GA4-314340326 Crime News : पुलिसकर्मी पर हमला, हथियार छीनने का प्रयास, जवान जख्मी

Crime News : पुलिसकर्मी पर हमला, हथियार छीनने का प्रयास, जवान जख्मी

 देवघर के क्लब ग्राउंड के पास घटी घटना 

घायल पुलिस जवान।

Deoghar : देवघर शाहर के प्राइवेट बस स्टैंड, क्लब ग्राउंड के पास आए दिन हो रही चोरी-छिनतई की घटना की जांच को गए एक पुलिसकर्मी के साथ बदमाशों ने मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया और उनका सरकारी हथियार भी छीनने का प्रयास किया गया। घायल जवान मिथिलेश तुरी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनके चेहरे पर गंभीर चोट आई है। घटना के संबंध में जख्मी पुलिस कर्मी मिथिलेश तुरी ने बताया कि पहले उनका हथियार छीनने का प्रयास किया गया। लेकिन बदमाश अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए तो उन्हें मार कर पूरी तरह से जख्मी कर दिया। जिसके कारण में खून से लतपथ हो गए। जवान के साथी आए तो किसी तरह उनकी जान बची। पुलिसकर्मी ने बताया कि क्लब ग्राउंड के पास आए दिन राहगीरों से मोबाइल छिनतई की घटना होती है। इस कारण वहां एक मामले की जांच में गए थे, जहां पहले से दो गुटों के बीच विवाद चल रहा था। दोनों गुटों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया तो उनलोगों ने हमला कर दिया और हथियार छीनने का प्रयास किया। हमले में जवान पूरी तरह से जख्मी हो गया। किसी तरह साथी जवानों ने मिथिलेश तुरी की जान बचाई और इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। मामले की जानकारी पाकर नगर थाने के पुलिस क्लब ग्राउंड के आसपास हमलावरों की तलाश में जुड़ गई है, ताकि उनकी गिरफ्तारी हो। घटना के पीछे धपरा गैंग की संलिप्तता सामने आ रही है।


Crime News: Attack on policeman, attempt to snatch weapon, soldier injured




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم