देवघर शहर से सटे कुंडा थाना क्षेत्र के कटिया गांव में देर शाम की वारदात
देवघर एयरपोर्ट में दुकानदार की जमीन का हुआ है अधिग्रहण, मुआवजे को लेकर चल रहा था विवाद
![]() |
शोकाकुल परिजन। |
दुकान में उधार मांगने के बहाने आए बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
मृतक के भतीजे दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर चाचा की हत्या हुई है। बदमाश दुकान में उधार मांगने के बहाने घुसे और अचानक फरसा से चाचा पर वार कर दिया। चाचा गांव में चाय, गुटखा की छोटी-मोटी दुकान चलाते थे। रविवार शाम को एक गाड़ी पर सवार सात लोग दुकान में आए और चाचा से सिगरेट व गुटखा उधार मांगा। चाचा ने उधार देने से मना कर दिया तो अचानक बदमाशों ने उन पर फरसा से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देकर सारे बदमाश मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की मदद से जख्मी चाचा को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां कुछ देर उपचार के बाद उनकी मौत हो गई। डॉक्टर के मुताबिक, अत्यधिक खून निकलने से गुरु गोविंद पांडेय की मौत हुई है।मामले की जानकारी पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि सात लोगों ने मिलकर हत्या की है। सभी आरोपियों का नाम पुलिस को दिया गया है।
एयरपोर्ट में जमीन अधीग्रहण के बाद से शुरू हुआ था विवाद
मृतक के भतीजे ने बताया कि देवघर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में उनके चाचा की जमीन के अधिग्रहण के बाद ही विवाद शुरू हुआ। एक रिश्तेदार की ओर से उक्त जमीन पर दावा किया जा रहा था और मुआवजे में हिस्से की मांग की जा रही थी। इस विवाद के कारण विभाग की ओर से मुआवजे पर रोक लगा दी गई थी। इसके बाद बुजुर्ग मामले को लेकर कोर्ट में गए थे। पिछले दिनों ही मामले का फैसला गुरु गोविंद पांडेय के पक्ष में आया है। जिसके बाद विभागीय स्तर पर 9 करोड़ रुपए मुआवजे का भुगतान की तैयारी चल रही है। लेकिन उससे पहले ही दूसरे पक्ष के लोगों ने गुरु गोविंद पांडेय की हत्या कर दी।
Crime News: Elderly shopkeeper hacked to death with axe, was to get Rs 9 crore as land compensation
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.