GA4-314340326 Crime News : प्रधानाध्यापक संजय दास की हत्या में तीन और गिरफ्तार

Crime News : प्रधानाध्यापक संजय दास की हत्या में तीन और गिरफ्तार

 दामोदर ने बम फेंकने में की थी मदद, दाऊद ने दिया था विस्फोटक और हत्या में मुकेश का लगा था पैसा

पुलिस कस्टडी में गिरफ्तार आरोपी।
Deoghar : मधुपुर के महुआडाबर मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह शिक्षक नेता संजय दास की बम मारकर हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में मछुवाटांड़ निवासी दामोदर सिंह उर्फ भूदाली सिंह, पटवाबाद निवासी दाउद अंसारी व कजरा निवासी मुकेश चौधरी शामिल हैं। गुरुवार को मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले के एक अन्य आरोपी बलदेव राय को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया था। मामले में अब तक कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को गिरफ्तार हुए तीन आरोपियों में दामोदार सिंह ने बलदेव राय के साथ मिलकर संजय दास पर बम फेंकने में सहयोग किया था। वहीं गिरफ्तार दाऊद अंसारी पर बम बनाने की सामग्री उपलब्ध कराने और मुकेश चौधरी पर वारदात में आर्थिक सहयोग करने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक, धमना कोठी की बेसकीमती जमीन को लेकर संजय दास की हत्या हुई है। पूर्व में गिरफ्तार बलदेव इसी कोठी का केयर टेकर था। वारदात के बाद पुलिस के खिलाफ मधुपुर के लोगों में भारी आक्रोश था। परिजनों ने दो बार अलग-अलग स्थानों पर सड़क जाम भी कर दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन को लोगों को समझाने-बुझाने के लिए जाम स्थल पर आना पड़ा था। दोनों मंत्रियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था, तब जाकर मामला शांत हुआ था।

इंस्पेक्टर देवेश भगत के नेतृत्व में बनी थी एसआईटी

उधर, अनुसंधान कांड की गंभीरता को देखते हुए मधुपुर एसडीपीओ ने मधुपुर अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर देवेश भगत के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया था, जिसमें मधुपुर थानेदार त्रिलोचन तामसोय, पाथरोल थानेदार दिलीप कुमार बिलुग, बुढ़ई थानेदार शकील अहमद, मधुपुर थाने के दारोगा शौकत खान, शंकर कुमार रजक, जमादार सामंत कुमार, सिपाही राजीव मुर्मू, मो. आजाउद्दीन को शामिल किया गया था।

13 फरवरी को स्कूल से लौटते समय हुई थी हत्या

उल्लेखनीय है कि 13 फरवरी को स्कूल से हाजिरी बनाकर संजय दास एमडीएम का सामान लाने अपनी स्कूटी से जा रहे थे। इसी दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय दास की अपराधियों पिपरासोल गांव के दुबे मंडा के पास बम मारकर हत्या कर दी थी। अपराधियों ने संजय दास को दो बम मारे थे, जिससे उनका सिर उड़ गया था और मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। मामले में मृतका की पत्नी शिक्षिका उषारानी दास ने राजेश दास,  मनोज राय और संजय राउत के खिलाफ मधुपुर थाने में हत्या का केस दर्ज कराया था। लेकिन पुलिस ने नामजद आरोपियों के अलावा जांच में चार अन्य आरोपियों की संलिप्तता का सबूत जुटाकर उन्हें गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि संजय दास की पत्नी उषारानी दास पूर्व में जिला परिषद की सदस्य भी रह चुकी है और वर्तमान में पति के स्कूल में सहायक शिक्षिका के पद कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ें : जमीन विवाद में बम मारकर हुई प्रिंसिपल की हत्या


Crime News: Three more arrested in the murder of Principal Sanjay Das


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم