GA4-314340326 Cyber Crime : सारवां से एक नाबालिग समेत 12 साइबर ठग गिरफ्तार

Cyber Crime : सारवां से एक नाबालिग समेत 12 साइबर ठग गिरफ्तार

साइबर थाना देवघर।
Deoghar : साइबर थाने की पुलिस ने सारवां के दलयारडीह गांव के जंगल में छापेमारी कर एक नाबालिग समेत 12 साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 12 मोबाइल और 11 सिम बरामद हुआ है। ये ठग तीन अलग-अलग तरीके से लोगों को झांसा देकर ठगी करते थे। पकड़ाए आरोपियों में सनोज महरा, अजय महरा (दोनों दासडीह, सारवां), रोहित दास (खैरवा, सारवां), बिट्टू दास (पथरा, पाथरोल),  दीपक महरा (दुधवाजोरी, सारठ), विक्रम दास (झुनाकी, पथरड्डा), पवन महरा (दुधवाजोरी, सारठ), अधीर दास (खैरवा, सारवां), राहुल महरा (दुधवाजोरी),  कैलाश महरा, मनोज महरा (दोनों दासडीह, सारवां) शामिल हैं। एसपी सह डीआईजी अजीत पीटर डुंगडुंग को उक्त साइबर ठगों के  बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम गठित कर छापेमारी कराई गई तो पुलिस को सफलता मिली। छापेमारी में साइबर थाने के इंस्पेक्टर सुकांत त्रिपाठी, दारोगा अजय कुमार, थानेदार संदीप भगत व पुलिस बल शामिल थे। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार ठग गूगल पर अपना मोबाइल नंबर कस्टमर केयर के नाम से अपलोड कर ठगी करते ते। वहीं पेटीएम, फोन-पे कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर लोगों को कैशबैक  का झांसा देकर ठगी करते थे। साथ ही एयरटेल पेमेंट बैंक का पदाधिकारी  बनकर लोगों को झांसा में लेकर ठगी करते थे।


Cyber ​​Crime: 12 cyber thugs including a minor arrested from Sarawan



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم