GA4-314340326 Deoghar : महाशिवरात्रि व शिव बारात के सफल संचालन पर डीसी ने जिलावासियों और श्रद्धालुओं का जताया आभार

Deoghar : महाशिवरात्रि व शिव बारात के सफल संचालन पर डीसी ने जिलावासियों और श्रद्धालुओं का जताया आभार

देवघर उपयुक्त विशाल सागर 

Deoghar: महाशिवरात्रि और शिव बारात के सफल संचालन पर देवघर के उपायुक्त विशाल सागर ने जिलावासी और श्रद्धालुओं का आभार जताया है। डीसी ने जनप्रतिनिधियों, प्रशासन के सभी वरीय अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, पुरोहित समाज, पंडा धर्मरक्षिणी के सभी सदस्य, एनडीआरएफ की टीम के जवान, स्वयंसेवी संस्था, स्वयंसेवक, व मंदिर कर्मियों के साथ-साथ सभी पुलिस बल के जवान एवं सहयोगी कर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से जिस प्रकार आप सभी ने पूरे तत्परता एवं मेहनत के साथ कार्य किया है वह वाकई सराहनीय व प्रशंशनीय है। डीसी ने कहा कि सभी के सहयोग से बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर आने वाले देवतुल्य श्रद्धालओं को हर संभव सहयोग, सुविधा, सुरक्षा के साथ सुगमतापूर्वक जलार्पण कराया जा सका। साथ ही महाशिवरात्रि के अवसर पर सबसे महत्वपूर्ण वीवीआईपी एवं आउट ऑफ़ टर्न दर्शन पर पूर्ण रूप से रोक सुनिश्चित की गई। टीम वर्क का एक बेहतर उदाहरण पेश करते हुए जिस प्रकार सभी ने पूरेे तत्परता व कर्तव्य निष्ठा के साथ महाशिवरात्रि के सफल संचालन हेतु अपने दायित्वों का निर्वहन किया है, वह अनुकरणीय है। इस प्रकार के भव्य आयोजन में सभी का सहयोग आपेक्षित होता है, चाहें प्रशासनिक अधिकारी, कर्मी श्रद्धालु या आम नागरिक हीं क्यों न हो। सभी के सहयोग से इतने बड़े तादाद में यहां आये श्रद्धालुओं का सुगम जलार्पण कराते हुए उन्हें हर संभव सुविधा व सहयोग उपलब्ध करायी जा सकी, ताकि श्रद्धालु के साथ देवों की नगरी देवघर आए हुए श्रद्धालु यहां से एक सुखद अनुभूति लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सके।

Deoghar: DC expressed gratitude to the district residents and devotees for the successful conduct of Mahashivratri and Shiv Baraat




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم