![]() |
प्रशस्ति पत्र के साथ बच्चे। |
Deoghar : बैजनाथपुर स्थित सनराइज द्वारिका एकेडमी (Sunrise Dwarika Academy) में बुधवार को पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने कहा कि यहां के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ कला के क्षेत्र में बच्चे आगे बढ़ रहे हैं। स्कूल बच्चों को अच्छा वातावरण उपलब्ध करा रहा है, जिसके कारण बच्चे शिक्षा के साथ-साथ अन्य रचनात्मक कार्यों में भी बेहतर कर रहे हैं। मौके पर स्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। मोबाइल के दुष्प्रभाव से संबंधित एक लघु नाटक का भी मंचन बच्चों ने किया। स्कूल के प्रबंध निदेशक वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हमलोगों का उद्देश्य बच्चों का बेहतर भविष्य बनाना है। पढ़ाई के प्रति बच्चों में कैसे और अधिक अभिरुचि जगे, इसके लिए कई प्रयोग भी हमलोगों के स्तर से हो रहा है। स्कूल में बेहतर शिक्षक-शिक्षिकाओं की टीम बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक और देश-दुनिया की चीजों से भी अवगत कराती है। इसका परिणाम यह है कि परीक्षाओं में बच्चे बेहतर रिजल्ट कर रहे हैं। कार्यक्रम में ज्ञान प्रकाश सिंह स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद थीं।
Deoghar News: Children get awards in Sunrise Dwarka Academy
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.