Deoghar : वीआईपी चौक पर सेवार्थ संस्था की ओर से यातायात सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, मुख्यालय डीएसपी वेंकटेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अमर जॉन आइंद, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक शिव कुमार राय, समाजसेविका रीता चौरसिया, सेवार्थ के अध्यक्ष पवन कुमार टमकोरिया, उपाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार बरनवाल, संरक्षक एसपी सिंह, सचिव मोनिका बरनवाल मौजूद थी। एसपी सिंह ने बताया कि सेवार्थ लोगों को यातायात और सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक करने उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रम कराते रहती है। अतिथियों ने यातायात जागरूकता मिशन से संबंधित पोस्टर का विमोचन किया। एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि रोड पर गाड़ी चलाने वाले को हर हाल में खुद को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा मापदंडों का पालन करना चाहिए और उन्हें अपने परिवार वालों की भी चिंता करनी चाहिए। सीसीआर डीसीपी लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि सड़क सुरक्षा की अहमियत को समझाना केवल पुलिस का कर्तव्य नहीं है। सड़क सुरक्षा के नियम का पालन नहीं करने वाले को केवल दंड देकर जागरूक नहीं किया जा सकता, बल्कि इसके लिए आम जनता को जागरूक होना जरूरी है। रीता चौरसिया ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। सेवार्थ के अध्यक्ष पवन कुमार टमकोरिया ने कहा कि सेवार्थ समाज सेवा के लिए कृत संकल्पित है।लोगों को जागरूक करते पुलिस अफसर।
Deoghar News: Information about traffic rules given to people
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.