Deoghar : शहर की हृदयस्थली टावर चौक पर बुधवार शाम में एक पुराना मकान अचानक गिर गया। इसमें सड़क किनारे ठेला लगाने वाले दुकानदार शिवनाथ प्रसाद आंशिक रूप से जख्मी हो गए। अगर टावर चौक पर अधिक भीड़-भाड़ होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। जख्मी दुकानदार शिवनाथ प्रसाद टावर चौक के फुटपाथ पर अपनी ठेला लगाते हैं। उन्होंने बताया कि टावर चौक पर उक्त मकान काफी पुराना है और उसके आगे सड़क के फुटपाथ की कई दुकानदार अपनी रेहड़ी लगाते हैं। बुधवार शाम में अचानक मकान का आधा हिस्सा गिर गया। जिसके मलबे से दुकानदार चोटिल हो गए। उल्लेखनीय है कि नगर निगम की ओर से शहर के पुराने मकानों को नोटिस देकर उसे गिराने का निर्देश दिया गया था। क्योंकि शहर में पूर्व में पुराना मकान ढहने से मौतें भी हो चुकी है। लेकिन हृदय स्थली टावर चौक पर स्थित पुराने मकान की ओर नगर निगम का ध्यान नहीं गया था, जिस कारण आज बड़ा हादसा टल गया।घायल दुकानदार।
छह माह पूर्व मकान गिरने से तीन की हो चुकी है मौत
जुलाई 2024 में बम-बम बाबा पथ स्थित एक पुराना तीन मंजिला मकान के ढह जाने से तीन लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई थी। इस हादसे में छह अन्य लोग मलबे में दबकर जख्मी हो गए थे। इस हादसे के बाद नगर निगम के शहर के सारे पुराने मकानों को चिह्नित कर उन्हें नोटिस दिया। ताकि उसे तोड़ा जा सके। इसमें कई पुराने मकान के मालिकों को निगम की ओर से नोटिस भी दिया गया था, लेकिन सख्ती से इस नियम का पालन नहीं कराया गया, जिसके कारण टावर चौक स्थित पुराने मकान की ओर से नगर निगम का ध्यान नहीं गया।
Deoghar News: Old house collapsed at Tower Chowk, shopkeeper injured, major accident averted
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.