GA4-314340326 Deoghar : तीन दलितों की हत्या के विरोध में धरना-प्रदर्शन

Deoghar : तीन दलितों की हत्या के विरोध में धरना-प्रदर्शन

भीम आर्मी-आजाद समाज पार्टी ने की तीनों दलितों की हत्या की सीबीआई जांच की मांग

धरने पर बैठे भीम आर्मी व आजपा के कार्यकर्ता।
Deoghar :  जिले में लगातार हो रहे दलितों की हत्या के विरोध में भीम आर्मी सह आजाद समाज पार्टी के बैनर तले पांच सूत्री मांग को लेकर डीसी ऑफिस के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया। धऱने के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन डीसी को सौंपा गया। प्रमुख मागों में मधुपुर निवासी दलित शिक्षक संजय दास, खरवारी महेशमारा निवासी फल विक्रेता दलित महिला जानकी देवी और जसीडीह के 9 वीं के दलित छात्र अभिषेक की हत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई। भीम आर्मी के नेताओं ने कहा कि अगर तीनों मामले में मास्टरमाइंड की गिरफ्तार नहीं होती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। धरना को भीम आर्मी के प्रदेश संगठन प्रभारी राजेश कुमार दास, जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार दास, आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष क्रांतिकारी कृष्णा कुमार ने संबोधित किया। नेताओं ने कहा कि झारखंड राज्य के सभी जिलों में अनुसूचित जाति पर जातीयता अपराध,  हत्या, बलात्कार, जमीन विवाद समेत अन्य कई प्रकार का शोषण बढ़ता जा रहा है। झारखंड राज्य में कई सालों से अनुसूचित जाति आयोग का गठन नहीं हुआ है। राज्य में अविलंब अनुसूचित जाति आयोग का गठन हो, ताकि दलितों पर हो रहे अत्याचार पर अंकुश लगे। मौके पर भीम आर्मी जिला कोषाध्यक्ष संजय दास,  प्रवक्ता कपिल कुमार, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र तुरी,  प्रखंड सचिव रवि रंजन, मधुपुर प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार मेहरा,  करौं प्रखंड अध्यक्ष पलटन कुमार दास, रामदेव दास, छकू दास, प्रफुल्ल कुमार, सुभाष दास,  अमरेश कुमार, अभय कुमार दास, श्रवण कुमार, मुन्ना कुमार दास, दिनेश कुमार दास, सिकंदर कुमार, समाजसेवी आनंद तुरी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Deoghar: Protest against the murder of three Dalits

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم