Deoghar : मधुपुर अंचल के नए अंचल पुलिस निरीक्षक के रूप में मंगलवार को देवेश कुमार भगत ने योगदान किया। नए अंचल पुलिस निरीक्षक भगत ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों में अमन-चैन कायम करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। किसी निर्दोष को फंसने नहीं दिया जाएगा और दोषियों को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने ने आम जनों से अपील की है कि अंचल के सभी थाना क्षेत्र में कहीं भी आपराधिक गतिविधि होने पर इसकी सूचना तत्काल अपने नजदीकी थानों के साथ-साथ इसकी सूचना उन्हें भी दे सकते हैं। उल्लेखनीय है कि देवेश भगत को देवघर जिले में काम करने के पुराना तजुर्बा है। वे पूर्व में मोहनपुर और चितरा में सेवाएं दे चुके हैं। देवेश भगत
Devesh Bhagat becomes Madhupur Police Inspector
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.