GA4-314340326 सीएसआर फंड से होनेवाले विकास को लेकर गेतलसूद डैम के विस्थापितों में विवाद, बैठक हुआ स्थगित

सीएसआर फंड से होनेवाले विकास को लेकर गेतलसूद डैम के विस्थापितों में विवाद, बैठक हुआ स्थगित

बैठक में हो रहा विवाद
angara(ranchi)  सेकी व एलएंडटी के सीएसआर फंड से गेतलसूद के क्रमबद्ध विकास को लेकर मंगलवार को हो रही बैठक विस्थापित समूहों के आपसी विवाद के कारण स्थगित हो गया। अनगड़ा बीडीओ जयपाल सोय की पहल पर आज गेतलसूद डैम के विस्थापित, मछुआरा, व ग्रामीणों की बैठक बुलाई गई थी। गेतलसूद पंचायत सचिवालय में आयोजित बैठक में सेकी, एलएंडटी व प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए। इसकी अध्यक्षता बीडीओ जयपाल सोय कर रहे थे। बैठक में गेतलसूद डैम में जमीन देने वाले अन्य विस्थापित परिवार के सदस्यों के अलावा हुरपूपखना के विस्थापित परिवार भी शामिल हुए। जैसे ही बैठक शुरू हुई गेतलसूद डैम के मछुआरा समाज ने गेतलसूद डैम के अन्य विस्थापितों का विरोध करना शुरू किया। मछुआरा समाज के भोला महतो व कार्तिक नायक ने बताया कि गेतलसूद डैम में पहले फलोटिंग सोलर पैनल 430 एकड़ जलभाग पर लगाने की बातें बताई गई थी। लेकिन अब इसे बढ़ाने की कवायद की जा रही है। सोलर पावर प्लांट निर्माण से पहले विस्थापित हो रहे मछुआरा समाज के लिए रोजगार की व्यवस्था की जाए। इसपर बताया गया कि गेतलसूद डैम में 100 मेगावाट सोलर बिजली उत्पादन किया जाएगा। इसके लिए सोलर एनर्जी पावर कोरपोरेशन ऑफ इंडिया(सेकी) और एलएंडटी के सीएसआर फंड से मछुआरा समाज को मछली पालन के लिए 100 केज दिया जाएगा। साथ ही स्किल इंडिया के तहत बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा। सेकी व एलएंडडी कंपनी के द्वारा यह घोषणा करते ही अन्य विस्थापित परिवार अपने लिए भी सीएसआर फंड की इस योजना की मांग करने लगे। यही से विवाद शुरू हो गया। अन्य विस्थापित परिवारों की मांग का मछुआरा समाज ने विरोध किया। विरोध काफी बढ़ गया। आपसी सहमति नही बन पाने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया। बीडीओ जयपाल सोय ने बताया कि 100 मेगावाट का पावर प्लांट का एमओयू सरकार के साथ हुआ है। इसको बढ़ाने का कोई औचित्य नहीं है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم