![]() |
देवघर में डीसी व एसडीओ के साथ बैठक करते मनोज कुमार। |
Deoghar : महाशिवरात्रि पर बाबा बैद्यनाथ के दर्शन और पूजन को उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए वीआईपी और आउट आॅफ टर्न दर्शन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। डीसी विशाल सागर ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आम श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए उक्त निर्णय लिया गया है, ताकि भक्त सुगमता पूर्वक जलार्पण कर सके। साथ ही महाशिवरात्रि पर शीघ्र दर्शनम कूपन 300 के बजाय 600 रुपए में मिलेंगे। उधर, शिव बारात को लेकर पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग के सचिव मनोज कुमार की अध्यक्षता में परिसदन में बैठक हुई। इसमें डीसी विशाल सागर, एसडीओ रवि कुमार समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। डीसी ने शिव बारात तैयारियों से सचिव को अवगत कराया। सचिव ने शिव बारात के दौरान विधि-व्यवस्था व आपसी समन्वय के साथ कार्यों के निष्पादन को लेकर संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
पर्यटन सचिव ने ली शिव बारात की तैयारियों की ली जानकारी
शिव बारात की झांकी को लेकर किए जाने वाले विभिन्न कार्यों के अलावा शिव बारात को लेकर विद्युत आपूर्ति व विद्युत प्रमंडल को बिजली के तार, सड़क किनारे विद्युत पोल और विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही नगर निगम व आरसीडी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिव बारात रुटलाइन में साफ-सफाई, नालों और सड़क किनारे गड्डे के अलावा सड़को की मरम्मत को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने शिव बारात के व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, गोपनीय पदाधिकारी मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, विद्युत आपूर्ति, आरसीडी, सहायक नगर आयुक्त, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
Dyanath Temple Deoghar: Ban on VIP darshan on Mahashivratri, early darshan coupons will be available for Rs 600
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.