Deoghar : देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) से 30 मार्च की शाम से दिल्ली के लिए हवाई सेवा की शुरूआत होने वाली है। अबतक देवघऱ एयरपोर्ट से सिर्फ दिन में फ्लाइट की सुविधा है, लेकिन 30 मार्च से शाम में भी फ्लाइट की शुरूआत होने वाली है। गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने इस आशय का पोस्ट अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर डाला है। सांसद का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेहतरीन देन देवघर एयरपोर्ट से 30 मार्च से दिल्ली के लिए शाम में भी हवाई जहाज़ की सुविधा मिलेगी। दिल्ली से यह विमान शाम 5.30 बजे चलकर 7 बजे शाम में देवघर पहुंचेगी। फिर यही विमान देवघर से शाम 7.40 में चलकर रात लगभग 9.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। सांसद का कहना है कि यह मोदी की गारंटी से संभव हो पाया है।भाजपा सांसाद ने एक्स पर दी सूचना।
Evening flights from Deoghar to Delhi from 30th March
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.