![]() |
जमुआ थाने में मीडिया को जानकारी देते SDPO। |
Giridih: गरीब और असहाय युवतियों को शादी का प्रलोभन देकर देह व्यापार में धकेलने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस की संयुक्त टीम ने दबोचा। पुलिस ने चारों की निशानदेही पर बेची गई एक युवती को भी बरामद किया है। जमुआ थाना परिसर में गुरुवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गिरोह की गतिविधियों की गुप्त सूचना एसपी मिली थी। एसपी के निर्देश पर पुलिस की एक टीम बनाई गई। टीम ने गिरोह में शामिल लोगों के मोबाइल फोन सर्विलांस पर रखा और गिरोह की सदस्य डोमचांच थाना क्षेत्र के बगरो गांव निवासी सुशीला देवी और उसका पति सुनील यादव, बगरो के ही बबलू प्रसाद और जमुआ थाना क्षेत्र के बाघमारा निवासी विनोद यादव को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने पांच मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।
राजस्थान में शादी के नाम पर बेची जाती थीं युतियां
एसडीपीओ ने बताया कि गिरोह के लोग गरीब युवतियों और महिलाओं को राजस्थान ले जाकर बेच देते थे। इनकी निशानदेही पर ही भुति देवी को बरामद किया गया है। इस संबंध में जमुआ पुलिस को पीरटांड़ थाना क्षेत्र के कठवारा निवासी मुकेश कुमार से शिकायत मिली थी। गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध जमुआ थाना कांड संख्या 38/2025 के अधीन भारतीय न्याय संहिता की धारा 142,143,अन्य दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। कहा कि गिरोह द्वारा बेची गई अन्य युवतियों और महिलाओं की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस टीम में एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, जमुआ पुलिस अंचल निरीक्षक रोहित महतो, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, डोमचांच थाना प्रभारी ओमप्रकाश, वेदप्रकाश पांडेय, विजयकांत यादव, तकनिकी सेल के जोधन कुमार आदि शामिल थे।
Four members of a gang involved in prostitution of poor girls arrested, one girl recovered
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.