GA4-314340326 GST टीम ने शिवम स्टील की तीन फैक्ट्रियों व संचालक के घरों पर की छापेमारी

GST टीम ने शिवम स्टील की तीन फैक्ट्रियों व संचालक के घरों पर की छापेमारी

स्टील कंपनी पर करोड़ रुपए के जीएसटी चोरी करने की आशंका

फैक्ट्री के बाहर खड़ा सीआरपीएफ का जवान।
Giridih :  गिरिडीह औद्योगिक क्षेत्र की जानी-मानी छड़ उत्पादक कंपनी शिवम स्टील (Shivam Steel) समूह की फैक्ट्री और बाभनटोली स्थित आलीशान घरों में जीएसटी विभाग की टीम ने बड़ी छापेमारी की है। यह छापेमारी मंगलवार शाम को शुरू हुई। छापेमारी में पटना और झारखंड की टीमें शामिल हैं। टीम के अधिकारियों ने शिवम स्टील की तीन फैक्ट्रियों के साथ बाभनटोली स्थित दो बड़े घरों की तलाशी में जुटी हुई है। इस दौरान फैक्ट्री के मुख्य कार्यालय को सील कर कर्मचारियों और गार्ड के मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं। GST टीम में दर्जनभर अधिकारी और सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं। महिला अधिकारियों द्वारा घरों में जीएसटी चोरी से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल, कंपनी के मालिक विनोद अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल और शंभु अग्रवाल से संपर्क नहीं हो पाया है।

GST team raided three factories of Shivam Steel and the houses of the operators.


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم