![]() |
जब्त ट्रैक्टर के पास खड़ी वन विभाग की टीम। |
Giridih : गावां वन प्रक्षेत्र में शुक्रवार देर रात वन विभाग की टीम ने लकड़ी लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया। ट्रैक्टर को गावां वन विभाग कार्यालय के परिसर में रखा गया है। गावां वन क्षेत्र के प्रभारी वनपाल राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रेंज अफसर अनिल कुमार के दिशा-निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गावां वन प्रक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ढेलुआ जंगल से एक ट्रैक्टर में सखुआ के बोटे (लकड़ी) लोड करके ले जाया जा रहा है। इसी दौरान गावां वन विभाग और गावां थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। जब्त किए गए ट्रैक्टर को गावां वन परिसर लाया गया। वहीं, ट्रैक्टर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। इस कार्रवाई में प्रभारी वनपाल राजेंद्र प्रसाद, वनरक्षी सुधीर बेसरा, आलोक मोहन पांडेय, हीरालाल पंडित, जिलाजीत कुमार, सुरेश महतो आदि शामिल थे।
Giridih: Gaon Forest Department team seized tractor loaded with wood.
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.