स्कूल में शराब बनाने की सूचना पर हुई थी छापेमारी, तो मिला था ढ़िबरा, प्रशासन ने सील कर दिया था स्कूल
Tisari (Giridih): अवैध स्प्रिट खोजने के दौरान गोल्ड़न फ्यूचर पब्लिक स्कूल परिसर में मिले ढ़िबरा मामले में प्रशासन द्वारा सील किए गए विद्यालय को पुनः खोल दिया गया। मंगलवार को तिसरी के BDO मनीष कुमार, CO अखिलेश्वर प्रसाद, प्रभारी वनपाल अभिमित राज पुलिस बल के साथ खिजुरी के कसियाटांड स्थित गोल्ड़न फ्यूचर पब्लिक स्कूल पहुंचे। जहां उन्होंने विद्यालय के संचालक कारू बर्णवाल के समक्ष विडियोग्राफी करते हुए उक्त विद्यालय का सील खोला। साथ ही, विद्यालय परिसर स्थित एक भवन में रखे गए अवैध ढ़िबरा को वन विभाग ने अपने कब्जे में लेकर बीट कार्यालय ले गई। बताया गया कि विद्यालय परिसर में रखे गए अवैध माइका को बिट कार्यालय ले जाने के बाद उस भवन के दरवाजे को ईंट जोड़कर बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा विद्यालय संचालक से शपथ पत्र भरवाया जाएगा कि आगे से उक्त विद्यालय परिसर में कुछ भी गैरकानूनी कार्य होगा तो उसकी पूरी जिम्मेवारी संचालक की होगी। जानकारी के अनुसार विद्यालय सील होने के बाद संचालक कारू लाल बर्णवाल ने बीईईओ से विद्यालय पुनः खोलने का अनुरोध किया था। वरिय पदाधिकारियों से बातचीत भी की गई थी। वहीं, इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि खोरीमहुआ एसडीएम के आदेश पर चार सदस्यीय टीम बनाकर उक्त विद्यालय में लगा सील खोलने का आदेश मिला है। हालांकि उन्होंने कैमरे के सामने बोलने से इंकार कर दिया। बता दें कि दो महीने पूर्व यानी बीते 20 दिसंंबर को तिसरी थाना क्षेत्र के खिजुरी-कसियाटांड में संचालित गोल्ड़न फ्यूचर पब्लिक स्कूल परिसर में अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त सामान रखने की सूचना पर प्रशासन द्वारा छापेमारी की गई थी। हालांकि, छापेमारी में शराब बनाने संबंधित कोई सामान नहीं मिला लेकिन विद्यालय परिसर स्थित एक मकान से भारी मात्रा में भंडारण किए गए अवैध ढ़िबरा को बरामद किया था। जिसके बाद वन विभाग व प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए उक्त विद्यालय को सील कर दिया था। जिसके बाद वहां से लगभग 2 किलोमीटर दूर गजवाकुरा स्थित दो घरों से भारी मात्रा में कच्चा स्प्रिट बरामद किया गया था।
Giridih: Seal removed from Golden Future Public School after two months
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.